पटना. बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election) स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) कोटे की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची फाइनल हो गई है. रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में भाजपा कोटे की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम पर बारी-बारी से चर्चा की गई.
उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करने के बाद अंतिम रूप से सूची को फाइनल टच दिया गया. केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी मिलने के बाद एक-दो दिनों में अंतिम तौर पर इसकी विधिवत घोषणा कर दी जाएगी. एनडीए में शामिल घटक दलों के प्रदेश नेतृत्व संयुक्त रूप से सभी 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे. रविवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित चुनाव समिति की बैठक में डॉक्टर संजय जयसवाल के अलावा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सांसद सुशील मोदी ,सांसद रविशंकर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार भी शामिल थे.
इस बैठक में विधान परिषद की 24 सीटों पर उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी पार्टी नेताओं ने व्यापक विचार-विमर्श किया. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा तो हुई उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए भी पार्टी नेताओं ने खासतौर से रणनीति तैयार की. इस फैसले से राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा और हरि झंडी मिलते ही एक से दो दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. भाजपा जिन 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी उसमें समस्तीपुर, गोपालगंज, बेगूसराय ,सहरसा ,कटिहार, किशनगंज ,रोहतास, औरंगाबाद ,सारण, सीवान, दरभंगा और पूर्वी चंपारण शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News