Bochaha By Election Result Today: बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इसके लिए 12 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. शनिवार 16 अप्रैल को मतों की गिनती हो रही है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद प्रत्याशियों के बीच है. मुकेश सहनी की वीआईपी ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.
पटना. बोचहां विधानसभा सीट भाजपा और राजद के साथ ही मुकेश सहनी के लिए भी काफी अहम हो गई है. इस सीट को लेकर बिहार NDA में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिस वजह से मुकेश सहनी को गठबंधन छोड़ना पड़ा. इसी के चलते मुकेश सहनी को मंत्री पद भी गंवाना पड़ा. बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट का बिहार की राजनीति में महत्व काफी बढ़ गया है. भाजपा और आरजेडी के साथ ही वीआईपी इसे अपने साख से जोड़ कर देख रही है. कहा यह भी जा रहा है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से वर्ष 2025 की तस्वीर काफी हद तक साफ हो सकती है.
बोचहां विधानसभा क्षेत्र भूमिहार बहुल है. राजद ने इस बार के विधानपरिषद चुनाव में अगड़ी जातियों पर दांव खेला था जो काफी हद तक सफल रहा. ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बोचहां में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहता है. यह उपचुनाव बीजेपी और एनडीए से कुछ ही दिन पहले बाहर किए गए वीआईपी के लिए भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. भूमिहार के साथ ही इस सीट पर मल्लाह वोटरों की भी यहां अच्छी-खासी तादाद है. ऐसे में बोचहां विधानसभा के लिए हुआ उपचुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.
रमई राम की बेटी भी चुनाव मैदान में
बोचहां विधानसभा सीट से लगातार 9 बार विधायक रहे रमई राम को यहां दो बार हार का सामना करना पड़ा था. रमई राम अब अपनी राजनीतिक विरासत बेटी डॉ. गीता को ट्रांसफर करने की कोशिश में हैं. डॉ. गीता इस बार VIP के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर रमई राम की बेटी का प्रदर्शन किस तरह का रहता है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार ने उपचुनाव मतगणना को लेकर आदेश जारी किया है. सुरक्षा के तीन लेयर बनाए गए हैं. प्रथम स्तर पर केंद्रीय सुरक्षा बल, द्वितीय स्तर पर बीएमपी और तृतीय स्तर पर जिला सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है. प्रशासन ने अपनी तरफ से किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने का भरपूर प्रयास किया है.
RJD – अमर पासवान – 82562
BJP – बेबी कुमारी – 45909
VIP – गीता कुमारी – 29279
24 राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है और अब सिर्फ एक दौर की ही काउंटिंग बाकी है. 24 दौर की मतगणना समाप्त होने के बाद आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान भाजपा की बेबी कुमारी से 34,744 मतों से आगे हैं.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव मतगणना का 23 राउंड समाप्त हो चुका है. राजद के अमर पासवान को 75,775 मत प्राप्त हुए, जबकि भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को 41,918 वोट मिले. वहीं, वीआईपी की गीता कुमारी को 26,645 मत मिले.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत पर पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन की सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.
बोचहां उपचुनाव की मतगणना लगातार जारी है. 21वें राउंड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है. आरजेडी प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार से 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वीआईपी उम्मीदवार गीता कुमारी तीसरे स्थान पर हैं.
राजद के अमर पासवान को 62744 वोट
बीजेपी की बेबी कुमारी को35615 वोट
वीआईपी की गीता कुमारी को 20366 वोट
————-
19वें राउंड के बाद राजद 27129 वोट से आगे
बोचहां विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना लगातार जारी है. राजद प्रत्याशी लगातार आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, कांग्रेस को NOTA से भी कम वोट मिले हैं.
अमर पासवान- राजद – 59582
बेबी कुमारी – बीजेपी – 34244
गीता कुमारी – वीआईपी – 19611
नोटा – 2117
तरुण चौधरी – कांग्रेस – 952
RJD – 56,291
BJP – 32498
BJP – 18,665
NOTA – 1,948
Congress – 893
बोचहां विधानसभा उपचुनाव के अंतिम नतीजे आने से पहले ही बीजेपी ने हार मान ली है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अभी तक चुनावी रुझानों को देखकर लगा रहा है कि हम हार रहे हैं.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट हो चुकी है. राजद प्रत्याशी अमर पासवान को अभी तक 53,405 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर चल रहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को 30,541 वोट मिले हैं. वीआईपी प्रत्याशी गीता तीसरे स्थान पर हैं.
वैशाली के भगवानपुर में बोचहां विधानसभा सीट पर राजद की बढ़त पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ता एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आतिशबाजी कर रहे हैं. मिठाई खिलाकर जीत की बधाई भी दे रहे हैं.
15वें राउंड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है. आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेबी कुमारी पर निर्णायक बढ़त बना लिया है. अमर पासवान को अभी तक 49,689 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को 27,623 वोट मिले हैं. वीआईपी की गीता कुमारी 16409 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो गई है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर गीता मतदान केंद्र से चली गईं. उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद भी दिया है.
बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना का काम जारी है. अभी तक 13 राउंड की गिनती हो चुकी है और राजद प्रत्याशी अमर पासवान तकरीबन निर्णायक बढ़त ले चुके हैं.
राजद के अमर पासवान को 41257 वोट
बीजेपी की बेबी कुमारी को 22763 वोट
वीआईपी की गीता कुमारी को 15371 वोट
—————
13वें राउंड के बाद राजद 18,494 वोट से आगे
राजद के अमर पासवान को 36640 वोट
बीजेपी की बेबी कुमारी को 20420 वोट
वीआईपी की गीता कुमारी को 14616 वोट
—————-
RJD 16,220 मतों से आगे
पोस्टल बैलट के तहत कुल 50 वोट डाले गए. इनमें से 20 बीजेपी तो 15 राजद के पक्ष में गए. वहीं, 9 मतों को रद्द घोषित कर दिया गया. वीआईपी को 3 और 1 नोटा भी रहा. बाकी बचे 2 वोट निर्दलीय प्रत्याशियों को मिला.
RJD – अमर पासवान – 35091
BJP – बेबी कुमारी – 18495
VIP – डॉ. गीता कुमारी – 14414
————
RJD 16,596 वोटों से आगे
राजद के अमर पासवान को 30205 वोट
बीजेपी की बेबी कुमारी को 16894 वोट
वीआईपी की गीता कुमारी को 14345 वोट
—————-
10 राउंड के बाद राजद 13311 वोट से आगे
बोचहां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना लगातार जारी है. राजद के अमर पासवान को 26,623 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी की बेबी कुमारी को 15,003 वोट और वीआईपी की गीता कुमारी को 13,512 मत मिले हैं. नौवें राउंड के बाद राजद प्रत्याशी 11,620 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9वें राउंड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अमर पासवान की जीत लगभग तय हो गई है. नौवें चक्र की मतगणना समाप्त होने के बाद आरजेडी प्रत्याशी को 26,623 और भाजपा की बेबी कुमारी को 15,003 वोट मिले हैं. वीआईपी की डॉ. गीता को 13,512 मत हासिल हुआ है.
पटना. बोचहां विधानसभा सीट भाजपा और राजद के साथ ही मुकेश सहनी के लिए भी काफी अहम हो गई है. इस सीट को लेकर बिहार NDA में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिस वजह से मुकेश सहनी को गठबंधन छोड़ना पड़ा. इसी के चलते मुकेश सहनी को मंत्री पद भी गंवाना पड़ा. बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट का बिहार की राजनीति में महत्व काफी बढ़ गया है. भाजपा और आरजेडी के साथ ही वीआईपी इसे अपने साख से जोड़ कर देख रही है. कहा यह भी जा रहा है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से वर्ष 2025 की तस्वीर काफी हद तक साफ हो सकती है.
बोचहां विधानसभा क्षेत्र भूमिहार बहुल है. राजद ने इस बार के विधानपरिषद चुनाव में अगड़ी जातियों पर दांव खेला था जो काफी हद तक सफल रहा. ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बोचहां में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहता है. यह उपचुनाव बीजेपी और एनडीए से कुछ ही दिन पहले बाहर किए गए वीआईपी के लिए भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. भूमिहार के साथ ही इस सीट पर मल्लाह वोटरों की भी यहां अच्छी-खासी तादाद है. ऐसे में बोचहां विधानसभा के लिए हुआ उपचुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.
रमई राम की बेटी भी चुनाव मैदान में
बोचहां विधानसभा सीट से लगातार 9 बार विधायक रहे रमई राम को यहां दो बार हार का सामना करना पड़ा था. रमई राम अब अपनी राजनीतिक विरासत बेटी डॉ. गीता को ट्रांसफर करने की कोशिश में हैं. डॉ. गीता इस बार VIP के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर रमई राम की बेटी का प्रदर्शन किस तरह का रहता है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रणव कुमार ने उपचुनाव मतगणना को लेकर आदेश जारी किया है. सुरक्षा के तीन लेयर बनाए गए हैं. प्रथम स्तर पर केंद्रीय सुरक्षा बल, द्वितीय स्तर पर बीएमपी और तृतीय स्तर पर जिला सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है. प्रशासन ने अपनी तरफ से किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने का भरपूर प्रयास किया है.