पटना. बिहार पब्लिस सर्विस कमीशन (बीपीएससी) से चयनित नवनियुक्त व्याख्याताओं (लेक्चरर) के मंगलवार का दिन खास रहा. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य भर में चयनित 356 व्याख्याताओं को शिक्षा विभाग (Education Department) में नियुक्ति पत्र सौंपा तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. यह सभी लंबे समय से चयन होने के बाद नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार कर रहे थे. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने सभी व्याख्याताओं को सेवा भाव का पाठ पढ़ाया और उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया. उन्होंने कहा कि आप शिक्षकों के प्रशिक्षक और शिक्षक होंगे इसलिए आपकी जवाबदेही और ज्यादा होगी. शिक्षक विद्यालय की धुरी होते हैं.
उन्होंने कहा कि आप सभी की सहूलियत के लिए पोस्टिंग के लिए तीन चॉइस दिये गये हैं जिससे नजदीक से नजदीक आपकी पदस्थापना (पोस्टिंग) हो सके. आपका काम सिर्फ बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना होगा. सरकार की यह अपेक्षा है कि आप शैक्षणिक व्यवस्था में बदलाव लाएंगे और शिक्षा विभाग की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने भी व्याख्याताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में लंबे समय से टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में व्याख्याताओं के 50 प्रतिशत पद खाली पड़े थे, अब 356 व्याख्याताओं के योगदान से शैक्षणिक व्यवस्था काफी हद तक बेहतर हो सकेगी. क्योंकि अब महज 20 प्रतिशत सीटें ही रिक्त हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के 66 ट्रेनिंग कॉलेजों में नवनियुक्त व्याख्याताओं की पदस्थापना की जा रही है. सरकार का निर्देश है कि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद 30 जून तक आवश्यक रूप से सभी अपना योगदान दे दें.
इस दौरान चयनित व्याख्याता कुमारी अमृता, प्रीति सिन्हा और सभी अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिली है. हमलोग अपने शैक्षणिक अनुभवों का पूरा सदुपयोग करेंगे और सरकार की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. कुमारी अमृता ने कहा कि मेरी पोस्टिंग मुजफ्फरपुर के कांटी ट्रेनिंग कॉलेज में हुई है. यहां मैं अपना योगदान देते हुए एक लक्ष्य निर्धारित करूंगी, और उसी के अनुरूप शैक्षणिक गुणवत्ता लाने और छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करूंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, BPSC, PATNA NEWS
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में प्राचीन काल से रक्षाबंधन को खेली जा रही है बग्वाल, देखें दिलकश तस्वीरें
सलमान रुश्दी: जिनकी एक किताब ने दुनियाभर में मचाया बवाल, जारी हुए फतवे, सिर कलम करने की मिली धमकी
तस्वीरों में देखिये दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, खूबसूरती देख थम जाएंगी नजरें, पर्यटकों को लुभाएगा चिनाब पुल