बिहार लोग सेवा आयोग ने 68वीं पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार की परीक्षा में कुल 3 हजार 590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. रिजल्ट बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है जहां अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक डालकर चेक कर सकते हैं. बता दें, 68वीं पीटी परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को राज्य के 806 केंद्रों पर हुआ था जिसमें कुल 2 लाख 60 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
परीक्षा को लेकर बीपीएससी ने पहले ही कैलेंडर जारी कर दिया था जिसके आधार पर परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक की समयावधि तय है. अब पीटी के परिणाम के बाद आयोग मेंस की तैयारी में जुट गया है और कैलेंडर के मुताबिक मेंस की परीक्षा 12 मई को निर्धारित है. साथ ही मेंस का रिजल्ट 26 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा.
बता दें, मेंस में क्वालीफाई हुए अभ्यर्थियों का 11 अगस्त को साक्षात्कार लिया जायेगा. साथ ही 9 अक्तूबर को फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. यानि पीटी पास के बाद भी अभी सफल अभ्यर्थियों को दो स्टेप से गुजरना होगा उसके बाद वो अधिकारी बन सकेंगे. इस बार आयोग परीक्षा में कई नए प्रयोग किए थे और उसके आधार पर परीक्षा के आयोजन में आयोग को बिना किसी गड़बड़ी का आरोप लगे सफलता मिली थी.
ऐसे में अब इसी आधार पर आगे की पीटी परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की माने तो कैलेंडर के मुताबिक ही ससमय रिजल्ट दिया गया है और आगे भी मेंस की परीक्षा से लेकर रिजल्ट में कैलेंडर का पालन होगा.
.
Tags: Bihar News, BPSC
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक