सांकेतिक तस्वीर.
सच्चिदानन्द/पटना. बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थी परीक्षा तैयारी में लग जाएं. बीपीएससी ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नया कैलेंडर जारी कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) टीचर भर्ती परीक्षा अगस्त में लेने वाला है. इसको लेकर BPSC के द्वारा एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है.
बीपीएससी के जारी कैलेंडर के अनुसार 19, 20, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरीए 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी. इसमें 79 हजार 943 प्राथमिक शिक्षक, 32 हजार 916 पदों पर मिड्ल और 57 हजार 602 पदों पर हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए शिक्षक बहाल किए जाएंगे. इस साल के अंत तक रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
BPSC ने जारी किया गया कैलेंडर
बीपीएससी द्वारा टीचर भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए कुल 170461 शिक्षकों की भर्ती होगी. इसकी जानकारी बीपीएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर में दिया गया है. साथ ही प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तारीख भी जारी की गई है जो 19, 20, 26 और 27 अगस्त है.
हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं आई है. लेकिन आपको बता दें कि पिछले दिनों बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी थी कि इस बार के परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखी जाएगी. उन्होंने कहा था कि तुक्केबाजी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए निगेटिव मार्किंग होगी, साथ ही अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता
प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए कैंडिडेट का इंटरमीडिएट पास होने के साथ ही CTET, डिप्लोमा या बीएड होना जरूरी है. वहीं, मीडिल स्कूल के शिक्षक के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होने के साथ STET और बीएड पास होना अनिवार्य है. हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक के लिए कैंडिडेट का पोस्ट ग्रेजुएट, STET और बीएड पास होना जरूरी है. चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि पाठ्यक्रम की जानकारी वेबसाइट पर शेयर कर दी गई है. वहां से विशेष जानकारी ले सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Government jobs, Jobs 18, PATNA NEWS