बीपीएससी-सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में ईओयू ने बड़ी कार्रवाई की है. (न्यूज 18 हिन्दी)
पटना. बीपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की कई है. आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offence Wing-EOU) की टीम ने बरहरा के BDO को हिरास में लिया है. बीडीओ से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ EOU की टीम को कुछ सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद उनको हिरासत में लेकर पूछताछ करने का फैसला किया गया. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पेपर लीक मामले में कई लोगों को आमने-सामने बिठाकर उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि बीपीएससी का पर्चा लीक होने के बाद पूरे अमले में खलबली मच गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.
इस बीच, खबर आ रही है कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू मंगलवर को बड़ा खुलासा कर सकती है. जांच एजेंसी की ओर से इस बाबत आधिकारिक तौर पर जानकारी दी जा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईओयू दोपहर बाद इस बाबत चौंकाने वाली जानकारी दे सकती है. बीपीएससी का पेपर लीक होने से पूरे बिहार में हंगामा मच गया था. परीक्षा के बाद शाम तक अभ्यर्थियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. इसके बाद बिहार लोकसेवा आयोग की ओर से बीपीएससी-सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की गई थी.
BPSC PT पेपर लीक मामले में CM नीतीश ने दिखाई सख्ती, कहा- कार्रवाई के दिए गए निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश का सख्त निर्देश
बीपीएससी पर्चा लीक मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में गड़बड़ करने वालों पर जल्द कार्रवाई होगी. हमने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इसकी जांच कीजिए. इस पूरे मामले में बहुत एक्शन हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम नीतीश का सवाल- कहां से और कैसे लीक हुआ पेपर?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी ने कैसे प्रश्नपत्र लीक किया? इसे जिलों को जो भेजा जाता है तो कहां से और किस तरह से पर्चा लीक हुअ? उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जांच की जा रही है. सीएम ने कहा कि रविवार को जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने अफसरों से इस पर बात की. भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, BPSC
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान
काजल ने रिजेक्ट कर दी मणिरत्नम- शाहरुख की ये फिल्म, चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, मूवी को मिले 2 नेशनल अवॉर्ड