होम /न्यूज /बिहार /Bihar Board 10th Topper: बिहार बोर्ड टॉपर रूमान अशरफ ने बताया कैसे मिली टॉप होने की जानकारी

Bihar Board 10th Topper: बिहार बोर्ड टॉपर रूमान अशरफ ने बताया कैसे मिली टॉप होने की जानकारी

बिहार बोर्ड टॉपर रूमान अशरफ.

बिहार बोर्ड टॉपर रूमान अशरफ.

Bihar Board 10th Topper: शेखपुरा जिले का इस्लामिया स्कूल के रूमान अशरफ ने बताया कि उन्होंने गाइड से तैयारी की और पढ़ने ...अधिक पढ़ें

पटना/शेखपुरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिकुलेशन परीक्षा का रिजल्ट (BSEB Bihar Board 10th Result 2023) जारी कर दिया. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार, शेखपुरा के मो रुमान अशरफ ने बिहार बोर्ड में पहली रैंक हासिल की है. रुमान को 489 अंक मिले हैं. बिहार बोर्ड में टॉप करनेवाले रुमान अशरफ ने कहा कि ये सफलता उनके सभी गुरुओं, परिजनों और पड़ोसियों की है.

शेखपुरा जिले का इस्लामिया स्कूल  के रूमान अशरफ ने बताया कि उन्होंने गाइड से तैयारी की और पढ़ने में कोई डिस्टर्ब नहीं करता था. परिवार में माता पिता के अतिरिक्त एक बहन है. पढ़ाई में सभी ने काफी सहयोग किया. रुमान ने बताया कि इस सफलता की खबर उनके मैथ टीचर ने फोन कर बताया था. इसके बाद कई अन्य शिक्षकों ने भी टॉप होने की खबर दी.

बता दें कि दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता कुमारी हैं. नम्रता को 486 अंक मिले हैं. आइए एक नजर डालते हैं टॉप टेन स्टूडेंट्स पर.
नम्रता कुमारी- निर्मला शिक्षा भवन हायर सेकेंडरी शाहपुर, भोजपुर 486 अंक
ज्ञानी अनुपमा-प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल गोह, औरंगाबाद -486अंक
संजू कुमारी- हाई स्कूल दल्लू बिगहा नालंदा-484 अंक
भावना कुमारी- उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल, पश्चिम चंपारण -484 अंक
जयनंदन कुमार पंडित-पीबी हाईस्कूल, लखीसराय -484 अंक
स्नेहा कुमारी-पटेल हाईस्कूल दाउदनगर औरंगाबाद -483 अंक
नेहा परवीन- टीएन गर्ल्स हायर सेकेंडरी खगड़िया-483 अंक
श्वेता कुमारी-उत्मक्रित माध्यमिक विद्यालय, नवीनगर, जमुई-483 अंक
अमृता कुमारी-ज्ञानेश्वरी हायर सेकेंडरी, गोपागंज -483 अंक

Tags: Bihar News, BSEB EXAM

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें