उधव कृष्ण
पटना. कला के विभिन्न रूप होते हैं, और उस कला के कद्रदान भी. मगर कलाकारी करना आसान बात नहीं है. कुछ कला मेहनत और निरंतर अभ्यास कर के सीखी जा सकती है. तो वहीं, कुछ कला जन्मजात होती है. ऐसी ही एक कला की बात हम यहां कर रहे हैं, जिसे नक्काशी कहते हैं. लकड़ियों पर नक्काशी करना गजब की कला है. इसके लिए कारीगरों को घंटों अपना तन और मन खपाना पड़ता है.
बिहार की राजधानी पटना में टोल प्लाजा के पास छोटी नगला पर स्थित लकड़ी के कारखाने में हर प्रकार के फर्नीचर को उम्दा तरीके की नक्काशी कर के बनाया और सजाया जाता है. इसके लिए भारी ऑटोमैटिक मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता, बल्कि कारीगरों की कला का उपयोग किया जाता है. नक्काशी के लिए यहां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और पश्चिम बंगाल से कारीगर बुलाए गए हैं, जो अपने सधे हाथों से लकड़ियों को तराशते हैं.
कारखाना के मालिक अनिमेष प्रियदर्शी बताते हैं कि उनके यहां के डिजाइनर सोफे, किंग और क्वीन साइज के बेड, टी-टेबल, कुर्सियां, दिल्ली व महाराजा स्टाइल के फर्नीचर केरल, असम, झारखंड, ओडिशा जैसे राज्यों तक जाते हैं. फर्नीचर में नक्काशी के चाहने वाले इन फर्नीचर को विभिन्न दुकानों से भी खरीदते हैं. मार्केट में डिजाइनर फर्नीचर की डिमांड खूब होती है.
लॉकडॉउन में आया था बिजनेस का आइडिया
बीसीए कर चुके अनिमेष प्रियदर्शी बताते हैं कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उन्हें लकड़ियों के बिजनेस का आइडिया आया. फिर क्या था, उन्होंने इस काम को सीखना शुरू किया और देखते ही देखते उनका स्टार्ट अप काम चल निकला. उन्होंने बताया कि सहारनपुर के कारीगरों में कारीगरी का गुण जन्मजात होता है. इसलिए वो अन्य जगहों के बनिस्पत वहां के कारीगरों को यहां बुलवा कर लकड़ी पर नक्काशी का काम करवाते हैं.
रिटेलर/होल सेलर अथवा नक्काशीदार फर्नीचरों को खरीदने के इच्छुक लोग इस कारखाने के मालिक अनिमेष प्रियदर्शी से 70616-11111 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Lockdown, PATNA NEWS
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी