होम /न्यूज /बिहार /बिहार: सहारा प्रमुख सुब्रत राय समेत 12 पर नामजद केस दर्ज, 250 लोगों ने दिया आवेदन

बिहार: सहारा प्रमुख सुब्रत राय समेत 12 पर नामजद केस दर्ज, 250 लोगों ने दिया आवेदन

सहारा ग्रुप के पमुख सुब्रत राय समेत 12 पर पटना में केस दर्ज.

सहारा ग्रुप के पमुख सुब्रत राय समेत 12 पर पटना में केस दर्ज.

Bihar News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना में सहारा इंडिया समूह के मालिक सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय समेत 12 लोगों प ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सहारा इंडिया समूह के सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय पर केस दर्ज.
चेयरमैन, प्रबंधन निदेशक और शाखा प्रबंधक के खिलाफ भी दर्ज हुआ केस.
मैच्योरिटी पूरी होने पर भी सहारा इंडिया समूह नहीं कर रहा राशि का भुगतान.

पटना. फुलवारी शरीफ थाने में सहारा इंडिया समूह के मालिक सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय समेत चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सहारा में जमा करोड़ों कि राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज फुलवारी शरीफ के ढाई सौ अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं ने थाना में मामला दर्ज कराया है और भुगतान करने की मांग की है. इसको लेकर के पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

इसकी जानकारी देते हुए फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि लगभग ढाई सौ के आस पास लोगों द्वारा एक आवेदन दिया गया है. इसमें आवेदनकर्ताओं का कहना है कि सहारा में उन्होंने पैसा इन्वेस्ट किया था. उनकी मैच्योरिटी पूरी हो गयी है, लेकिन उनको मैच्योरिटी का पैसा नहीं मिल रहा है. आवेदकों ने कई स्तर से बात करने का प्रयास किया, लेकिन समाधान नहीं हुआ.

मामला दर्ज करने वाले विशाल ने बताया कि फुलवारी शरीफ में लगभग 1500 लोगों का सहारा भुगतान नहीं कर पाई है. उनकी मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है और कई बार सहारा के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो सका. काफी दिनों के बाद फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें सहारा के मालिक समेत ब्रांच के मैनेजर तक को नामजद किया गया है. लगभग 12 लोग नामजद किए गए हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आवेदन दिया गया है जिसमें सहारा इंडिया समूह के मालिक सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय समेत चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. बहरहाल, फुलवारी शरीफ पुलिस ने सहारा के मालिक समेत बड़े बड़े अधिकारियों पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन इस पर किस तरह की कार्रवाई कर पाती है यह देखने वाली बात होगी.

Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, Fraud case, Fraud FIR, Sahara India, Subrata Roy Sahara FIR

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें