होम /न्यूज /बिहार /अलकतरा घोटाले में राजद विधायक इलियास हुसैन समेत पांच बरी

अलकतरा घोटाले में राजद विधायक इलियास हुसैन समेत पांच बरी

फोटो ( एएनआई )

फोटो ( एएनआई )

घोटाले से संबंधित एक मामले में बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला आया. पटना में सीबीआई की कोर्ट ने इस मामले में इलिय़ास समेत पां ...अधिक पढ़ें

    बिहार के बहुचर्चित अलकतरा घोटाले में पूर्व मंत्री और राजद के विधायक इलियास हुसैन को बड़ी राहत मिली है.  21 साल पुराने इस घोटाले से संबंधित एक मामले में बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला आया. पटना में सीबीआई की कोर्ट ने इस मामले में इलिय़ास समेत पांच लोगों को आरोप मुक्त करते हुए बरी कर दिया.

    मामला सुपौल जिले से जुड़ा है जहां 39 लाख रुपये के अलकतरा का घोटाला सामने आया था. इस मामले में पूर्व पथ निर्माण मंत्री इलियास हुसैन समेत 6 लोग आरोपी बनाये गये थे. वकील ने बताया कि कोर्ट ने पूर्व मंत्री इलियास समेत पांच लोगों को साक्ष्य के अभाव में इस मामले से बरी किया है.

    कोर्ट के इस फैसले को इलियास के साथ-साथ राजद के लिये भी बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें