गोपालगंज. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती के दिल्ली, पटना, गोपालगंज समेत 17 ठिकानों पर सीबीआई की टीम शुक्रवार की सुबह से ही छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में सीबीआई की टीम लालू प्रसाद यादव के गोपालगंज स्थित तीन करीबी रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी करने पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटावा गांव में लालू प्रसाद यादव के करीबी हृदयानंद यादव, देवानंद यादव और अशोक यादव के घर पर सुबह 8 बजे से ही छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे तब ये लोग ट्रांसपोर्टर थे. सीबीआई सूत्रों के अनुसार इन्हीं लोगों के माध्यम से गोपालगंज के अन्य लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाई गई थी.
लालू के बेहद करीबी के घर में हो रही छापेमारी
बता दें, लालू के रिशतेदारों के घर सीबीआई की टीम करीब 4 घंटे से छापेमारी कर रही है. इन परिवारों के कई सदस्य रेलवे में भी नौकरी करते हैं. बताया जा रहा है कि यह लालू प्रसाद यादव की बहन का घर है. सीबीआई के साथ यहां स्थानीय पुलिस भी मौजूद है. मिली जानकारी के अनुसार ये रिश्तेदार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी हैं. सीबीआई की इस कार्रवाई से गांव में गहमागहमी का माहौल है.
लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में पसरा है सन्नाटा
वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में सन्नाटा पसरा हुआ है. सीबीआई की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सीबीआई के विशेष सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसमें अब तक की कार्रवाई में बैंक के पासबुक, जमीन के दस्तावेज और रेलवे में नौकरी से जुड़े कई कागजात मिले हैं. फिलहाल तो लोगों से पूछताछ की जा रही है. ऐहतियात तौर पर मकान को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI Raid, Lalu Yadav, Rabri Devi