पटना सिटी. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड कर्बला में रविवार को हुए मोहम्मद अमजद हत्या के मामले में हत्यारों का वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी के इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बाइक सवार मोहम्मद अमजद को गोली मारने के बाद हथियारबंद अपराधी मौके से फरार हो गए. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बाइक सवार मोहम्मद अमजद के साथ उसके दो अन्य साथी भी हथियार से लैस थे, और वे फायरिंग कर बाइक से जा रहे थे. बाइक मोहम्मद अमजद चला रहा था, वहीं बाइक पर उसके दो अन्य साथी मोहम्मद ललवा उर्फ मो. इमरान और मोहम्मदपुर फुस खान बाइक पर सवार थे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मोहम्मद अमजद की गाड़ी कर्बला मोड़ के पास पहुंची पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी, जो मोहम्मद अमजद को जा लगी. गोली लगते ही मोहम्मद अमजद सड़क पर गिर पड़ा. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया यह भी जाता है कि अपराधियों की मंशा मोहम्मद ललवा उर्फ इमरान की हत्या करना था, लेकिन गोली बाइक चला रहे मोहम्मद अमजद को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.
इस वायरल वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि मोहम्मद अमजद की हत्या आपसी गैंगवार में हुई है. मृतक मोहम्मद अमजद के परिजनों ने इस मामले में मोहम्मद जुबरान उर्फ भोंदू नामक अपराधी और उसके तीन अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ सुल्तानगंज थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद से मोहम्मद जुबरान उर्फ भोंदू फरार बताया जाता है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने वायरल वीडियो की जांच कर जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. हालांकि, इस दौरान सिटी डीएसपी ने यह भी बताया कि मृतक मोहम्मद अमजद के दो अन्य साथी भी हथियार से लैस थे.
गौरतलब है कि दानापुर के तकिया पर मोहल्ला निवासी मोहम्मद अमजद अपने दोस्त मोहम्मद ललवा उर्फ इमरान के घर आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने दानापुर से पटना सिटी आया था. शादी समारोह में भाग लेने के बाद वह मोहम्मद ललवा उर्फ इमरान और फुस खान के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान सुलतानगंज थानाक्षेत्र के दरगाह रोड कर्बला के समीप पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big crime, Crime In Bihar, Crime News