फाइल फोटो
लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान ने पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष पर एक बार फिर से निशाना साधा है. रामविलास ने विभिन्न मसले पर न्यूज 18 से बात की और सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया.
पासवान ने कहा कि इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले एनडीए की ज्यादा लहर है. 5वें चरण तक 24 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं और हमारी जीत सभी सीटों पर तय है. पासवान ने कहा कि महागठबंधन द्वारा टिकट के बंटवारे में की गई गलती का फायदा एनडीए को मिला है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के जेल में रहने के कारण यादव वर्ग के मतदाता उत्साहित नहीं हैं. लालू के दोनों बेटे के आपसी विवाद से भी राजद में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
रघुवंश और जगदानंद पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद ने सवर्ण आरक्षण का विरोध किया था ऐसे में सवर्ण जातियों से रघुवंश सिंह और जगदानन्द सिंह जैसे नेताओं का वोट मांगना समझ से परे है. रामविलास पासवान ने जमुई की सीट को लेकर कहा कि वहां एनडीए इंटैक्ट है. वहां पर हमारे खाते में यादवों का भी वोट गया है. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पासवान ने कहा कि अब ममता बनर्जी बूथ कैप्चरिंग पर उतर गई हैं. जो एलिमेंट पहले लेफ्ट के साथ था वो अब ममता बनर्जी के साथ आ गया है.
तेजस्वी के उस दावे जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में 23 मई के बाद एनडीए में बिखराव होगा रामविलास ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव होते तो मैं इसका जवाब देता लेकिन तेजस्वी के बयान पर मैं कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देता हूं.
इनपुट- संजय कुमार
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव : बिहार में 3 बजे तक 44 प्रतिशत वोटिंग
ये भी पढ़ें- बिन ऐश्वर्या परिवार संग वोट डालने पहुंचे तेजप्रताप के ससुर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar election, Bihar Lok Sabha Elections 2019, Bihar News, Lok Sabha 2019 Election, Ram vilas paswan
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की उड़ाई थी धज्जी, असली फैन पहचानेगा शर्टलेस स्टार की तस्वीर
लोगों से 2 बच्चे नहीं पलते, ये चला रहे हैं 12 बच्चों की फैमिली, साथ में रहते हैं 200 जानवर भी!
काजोल-शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे, अब हीरो बनकर लौट रहा पर्दे पर