बर्ड फ्लू की जांच के लिए 4 जनवरी को बिहार आएगी केन्द्रीय टीम, 3 जगहों पर वायरस की पुष्टि

मुंगेर के असरगंज में बर्ड फ्लू के कई मामले पाए गए
केन्द्र से आने वाली टीम में कोलकाता और पुणे के एक्सपर्ट समेत पटना से डॉक्टर अजीत कुमार भी शामिल रहेंगे.
- News18 Bihar
- Last Updated: January 2, 2019, 7:50 PM IST
बर्ड फ्लू के कई मामले पाए जाने के बीच चार जनवरी को केन्द्रीय टीम बिहार का दौरा करेगी. सबसे पहले ये टीम मुंगेर जले के गोरहो जाएगी. दरअसल मुंगेर के मोबारकचक और जमालपुर के असरगंज में कई जगहों पर बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद बीमारी से मरे सभी पक्षियों को दफन कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इस टीम में कोलकाता और पुणे के एक्सपर्ट समेत पटना से डॉक्टर अजीत कुमार भी शामिल रहेंगे. इस बात की पुष्टि करते हुए पशु उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ अलका शरण ने की और कहा कि बर्ड फ्लू से अब तक सैकड़ों पक्षी मर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के खिलाफ बिहार की इस अदालत में शिकायत, रिलीज पर खतरा
आपको बता दें कि बिहार में बर्ड फ्लू का पता लगाने के लिए पक्षियों के 460 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें तीन जगहों पर इसके जीवाणु की पुष्टि हो चुकी है. पटना में संजय गांधी जैविक उद्यान, मुंगेर के मोबारकचक और जमालपुर के असरगंज में बर्ड फ्लू की पॉजीटिव रिपोर्ट मिली है.ये भी पढ़ें- तेजप्रताप का अनोखा अंदाज: जमीन पर बैठकर सुनी फरियाद तो कभी गरीबों को पार्टी दफ्तर में दे दी जगह
पशुपालन विभाग की टीम ने शासन की ओर से मुर्गी पालक किसानों को आर्थिक क्षतिपूर्ति की भारपाई के लिए प्रावधान के अनुसार मुआवजा भुगतान किया गया है.
राज्य पशुपालन निदेशालय में बर्ड फ्लू की सूचना के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है. पक्षियों के मरने की सूचना पर जांच के लिए टीम गठित करने के साथ दवा छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया गया है.
इनपुट- कुलभूषण गोपाल
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप यादव को लगने लगा है बिहार में डर, 'चाचा नीतीश' से मांगी सुरक्षा
बताया जा रहा है कि इस टीम में कोलकाता और पुणे के एक्सपर्ट समेत पटना से डॉक्टर अजीत कुमार भी शामिल रहेंगे. इस बात की पुष्टि करते हुए पशु उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ अलका शरण ने की और कहा कि बर्ड फ्लू से अब तक सैकड़ों पक्षी मर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के खिलाफ बिहार की इस अदालत में शिकायत, रिलीज पर खतरा
पशुपालन विभाग की टीम ने शासन की ओर से मुर्गी पालक किसानों को आर्थिक क्षतिपूर्ति की भारपाई के लिए प्रावधान के अनुसार मुआवजा भुगतान किया गया है.
राज्य पशुपालन निदेशालय में बर्ड फ्लू की सूचना के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है. पक्षियों के मरने की सूचना पर जांच के लिए टीम गठित करने के साथ दवा छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया गया है.
इनपुट- कुलभूषण गोपाल
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप यादव को लगने लगा है बिहार में डर, 'चाचा नीतीश' से मांगी सुरक्षा