होम /न्यूज /बिहार /JNU, DU जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लेना चाहते हैं एडमिशन तो ऐसे करें अप्लाई, बिहार में ये हैं केंद्रीय विश्वविद्यालय

JNU, DU जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लेना चाहते हैं एडमिशन तो ऐसे करें अप्लाई, बिहार में ये हैं केंद्रीय विश्वविद्यालय

गया स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी.

गया स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी.

Central University Admission 2023: सीयूईटी यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने देश के सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीयूईटी यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर 12 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए वर्गों के हिसाब से अलग-अलग फीस निर्धारित है. सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन देशभर में 21 मई से शुरू होगा, जो 31 मई तक चलेगा. इस परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स देश के किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा केंद्र की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी. मई के दूसरे सप्ताह से एडमिट कार्ड जारी होगी. टेस्ट अंग्रेजी और हिंदी के अलावे 11 अन्य भारतीय भाषाओं में होगी.

बिहार के गया और मोतिहारी के सेंट्रल यूनिवर्सिटियों के साथ लगभग 50 अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस परीक्षा के आधार पर प्रवेश मिलेगा. इसमें देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या 2023 की परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं, वे सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.

आवेदन करते समय इन बातों का रखें ख्याल
सीयूईटी 2023 के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को आदेश के अनुसार दस्तावेज अपलोड करने होंगे. हाल की तस्वीर या तो रंगीन या काले और सफेद रंग की होनी चाहिए, जिसमें 80 प्रतिशत चेहरा (मास्क के बिना) व्हाइट बैकग्राउंड पर कान सहित दिखाई दे. स्कैन की गयी तस्वीर और हस्ताक्षर जेपीजी-जेपीइजी फॉर्मेट में होनी चाहिए. स्कैन की तस्वीर का साइज 10 केबी से 200 केबी के बीच होना चाहिए. स्कैन किए गए हस्ताक्षर का साइज 4 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए. श्रेणी प्रमाण-पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी, इडब्ल्यूएस आदि) की स्कैन कॉपी का साइज पीडीएफ में 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए. पीडब्ल्यूडी प्रमाण-पत्र की स्कैन कॉपी का साइज पीडीएफ में 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए. आपको बता दें कि आवेदन करने से पहले तमाम जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से देख लें.

Tags: DU, Jnu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें