पटना के गंगा घाट पर चार फीट तक जमी है सिल्ट.
पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) के गंगा घाट (Ganga Ghat) पर इस बार लोगों के लिए छठ पूजा (Chhath Puja) करना आसान नहीं होगा. जी हां, इस साल ज्यादा पानी आने से घाटों पर 4 फीट तक गाद (सिल्ट) जम गई है, लिहाजा अन्दर तक जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं. हालांकि फिलहाल इसे हटाने का काम जारी है, लेकिन छठ पूजा में सिर्फ दस दिन बचे हैं और ऐसे में घाटों की सफाई करना आसान नहीं होगा. जबकि गंगा का जलस्तर भी कम नहीं हो रहा है. यकीनन यह पटनावासियों के लिए एक बड़ी परेशानी साबित होने वाला है.
डीएम ने दिए ये आदेश
बिहार के महापर्व छठ पूजा में सिर्फ दस दिन बचे हैं. इस पर्व पर लाखों लोग पटना के गंगा घाट पर पहुंच कर पहले दिन डूबते और दूसरे दिन उगते सूर्य को अर्ध देते हैं. यानी गंगा के किनारे पूजा पाठ करते हैं. इस बार घाटों को देखकर यही लग रहा है पटना के लोगों के लिए गंगा किनारे जाकर पूजा करना आसान नहीं होगा. दरअसल, इस बार जलस्तर बढ़ने से पटना के गंगा घाटों का रूप ही बदल गया है. पटना कलकट्रीएट समेत कई घाटों पर चार फिट से ज्यादा सिल्ट जम गई है, तो वहीं गंगा के अन्दर जाने के लिए रास्ते पर तीन से चार फिट गाद और बालू है. सच कहा जाए तो गाद हटाना प्रशासन के लिए बडी चुनौती है. अगर यह गाद नहीं हटी तो पटना के घाटों पर छठ का अर्घ देना मुश्किल हो जाएगा. पटना के डीएम कुमार रवि आज निरिक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों को कई आदेश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhath Puja, Chhath Puja 2019, Ganga river, Nitish kumar, PATNA NEWS