चिराग पासवान पटना में मीडिया से बात करते हुए. (News18 Hindi)
पटना. बिहार में अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसके मद्देनजर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है, बिहार में लोगों की हथौड़े से पिटाई की जा रही है; और सीएम समाधान यात्रा पर हैं. चिराग ने आगे कहा कि आज की तारीख में बिहार में रहना सुरक्षित नहीं है लोग कहते हैं कि नब्बे के दशक में बिहार में जंगलराज था, लेकिन मैं कहता हूं कि आज की तारीख में बिहार में महा जंगलराज है.
चिराग पासवान ने कहा कि लोग मर रहे हैं और सीएम को अपने प्रदेश के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में काम कर रहे हैं मैं दावा करता हूं कि बिहार में भविष्य में होने वाले चुनाव में सीएम को एक सीट पर भी जीत नहीं मिलेगी. जहरीली शराब से लोगों की मौतें हो रहीं हैं. तस्करों को पकड़ने की जगह होम्योपैथिक डॉक्टरों को निशाना बनाया जा रहा है.
खाकी वाले भी बने Cyber Crime के शिकार, SSB जवान और महिला पुलिस के साथ ठगी, इस APP से रहें सावधान
चिराग पासवान ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण 13 होम्योपैथिक क्लीनिक अब तक बंद हो गए हैं, जबकि विदेशों में होम्योपैथ दवा की डिमांड बढ़ी है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में होम्योपैथिक डॉक्टरों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है आज भी लोगों का विश्वास होम्योपैथ पर है खासकर मैं अगर अपनी बात करूं तो मेरा विश्वास भी होम्योपैथ पर है जो बीमारी एलोपैथी ठीक नहीं कर पाती उसे होम्योपैथी ठीक कर देती है और यही वजह है कि केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने इस को बढ़ावा दिया.
बिहार सरकार होम्योपैथिक कर रही है खत्म
चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार एक षड्यंत्र के तहत होम्योपैथ को खत्म करना चाहती है जानबूझकर होम्योपैथिक डॉक्टर को बदनाम किया जा रहा है और सरकार उनके क्लीनिक में छापेमारी करवा रही है सभी को पता है कि होम्योपैथिक दवाइयों में थोड़ी मात्रा में अल्कोहल मिलाया जाता है और वह भी उसकी इजाजत है. बावजूद इसके क्लीनिकों में छापेमारी की जा रही है. जो गरीब परिवार होते हैं वह एलोपैथी की महंगी दवाई नहीं खरीद पाते हैं उनका सहारा भी होम्योपैथ होता है सरकार की गलत नीति के कारण गरीब परिवार भी परेशान होंगे यही वजह है कि मैं इस मुद्दे को इस बार संसद में भी उठाऊंगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Chirag Paswan, CM Nitish Kumar, PATNA NEWS
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण