होम /न्यूज /बिहार /चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 15 फरवरी को पटना में राजभवन मार्च

चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 15 फरवरी को पटना में राजभवन मार्च

पटना में आयोजित लोजपा की बैठक में चिराग पासवान और अन्य नेता

पटना में आयोजित लोजपा की बैठक में चिराग पासवान और अन्य नेता

LJP Rajbhawan March: चिराग पासवान 15 फरवरी को अपने तमाम नेताओ के साथ पटना के जेपी गोलंबर से राजभवन तक मार्च निकालेंगे. ...अधिक पढ़ें

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 15 फरवरी को नीतीश सरकार (Nitish Government) की नीतियों के खिलाफ राजभवन मार्च (Rajbhawan March) निकालेगी. चिराग पासवान की अध्यक्षता में बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि जेपी गोलंबर से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा. चिराग पासवान ने बैठक कर यह फैसला लिया कि बिहार में शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) से हो रही मौत, बढ़ते अपराध, शिक्षा की खराब हालत और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर राजभवन मार्च के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे.

जिला स्तर पर भी मजबूत होगी पार्टी

चिराग पासवान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व विधायक अच्युतानंद और पूर्व पार्षद अजय सिंह शामिल रहे. राजभवन मार्च को सफल बनाने के लिए लोजपा (रामविलास) ने जिला स्तर पर बैठक कर सभी को साथ रहने की बात कही है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी जिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारी की जायेगी. सरकार के विफलताओं को जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक उठाया जाएगा और राजभवन मार्च के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. चिराग पासवान ने तमाम लोगों को मुखरता के साथ पार्टी लाइन को सामने रखने का निर्देश दिया है.

बिहार सरकार पर लगाये कई आरोप

चिराग पासवान की अध्यक्षता में हुए लोजपा (रामविलास) की बैठक में सरकार की नाकामियों को उजागर करने की रणनीति पर चर्चा हुई. खाद और उर्वरक की हो रही कालाबाजारी को प्रमुखता के साथ उठाने की बात कही गई. पार्टी के महासचिव ने नवल शर्मा ने बताया कि आज खाद की कालाबाजारी ने किसानों की स्थिति खराब कर दी है. सरकार तत्काल कार्रवाई कर कालाबाजारी में शामिल लोगों पर कार्रवाई करे ताकि किसानों को उर्वरक मिल सके. तमाम बातों की जानकारी राजयपाल को दिया जाएगा.

Tags: Bihar News, Chirag Paswan, Lok Janshakti Party

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें