पटना. बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. राज्य में शराब को लेकर हुई मौतों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सवालों के घेरे में ला दिया है. विपक्षा उनपर लगातार निशाना साध रही है. वहीं अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान (Chirag Pawan) ने शराबबंदी ने भी बिहार शराब से हुई मौत पर अपना बयान जारी किया है. इसे लेकर चिराग पासवान ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है, जिससे जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों पर रोक लगायी जा सके.
चिराग ने पत्र में लिखा,’हमने राज्यपाल को पत्र लिखकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है, ताकि जहरीली शराब के सेवन से होने वाली और मौतों को रोका जा सके.’ उन्होंने कहा कि हमने बिहार में अवैध शराब से और मौतें रोकने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया है कि वे केंद्र से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करें.
बता दें कि इसे पहले चिराग ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एनडीए में घमासान शुरू हो गया है और बहुत जल्द ही यह मनमुटाव मध्यावधि चुनाव के रूप में बदलेगा. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अब इन बातों का एहसास हो गया है और वे भी इसकी तैयारी कर रहे हैं.
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार आज तक कभी भी जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में बिहार में कहीं दौरा करते नजर नहीं आए. नीतीश कुमार अपने राजनीति चमकाने के लिए ‘समाज सुधार यात्रा’ करते हैं. समाज से इनको कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, चिराग पासवान ने मुकेश शहनी मामले पर कहा कि जो कुछ भी एनडीए में हो रहा है, वह अंदरूनी मामला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Chirag Paswan, CM Nitish Kumar