होम /न्यूज /बिहार /CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, 30 जून को हुए CO सहित कई अफसरों के ट्रांसफर रद्द

CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, 30 जून को हुए CO सहित कई अफसरों के ट्रांसफर रद्द

बिहार सरकार ने सीओ समेत अन्य अफसरों के तबादले पर रोक लगा दी है (फाइल फोटो)

बिहार सरकार ने सीओ समेत अन्य अफसरों के तबादले पर रोक लगा दी है (फाइल फोटो)

Bihar Officers Transfer Stay: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सभी ...अधिक पढ़ें

पटना. बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सभी तबादले रद्द कर दिए गए हैं. विभाग द्वारा अंचल अधिकारियों समेत अन्य पदाधिकारियों का तबादला पिछले 30 जून को किया गया था. जिन अधिकारियों का तबादला रद्द किया गया है उनमें अंचलाधिकारी से लेकर राजस्व अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और चकबंदी पदाधिकारी शामिल हैं. दरअसल इन तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अनियमितता की शिकायतें पहुंची थीं. मुख्यमंत्री द्वारा शिकायतों की समीक्षा के बाद शुक्रवार को 30 जून वाले पूरे तबादले को रद्द कर दिया गया.

सबसे अधिक शिकायत अंचलाधिकारियों को लेकर की गई थी. अब स्थानांतरित सभी अधिकारी 30 जून से पहले वाले कार्यालयों में तैनात रहेंगे. सूत्रों की मानें तो समीक्षा के आधार पर जल्दी ही तबादलों की नई सूची जारी की जाएगी. इसमें नियमानुसार तबादला और पदस्थापन किया जाएगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तीन साल के अंदर यह दूसरा मौका है, जब विभाग के थोक तबादले को रद्द किया गया है. इससे पहले रामनारायण मंडल के समय में भी तबादले को रद्द किया गया था. उसमें भी बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली थी. इस बार भी कई स्तर पर शिकायतें मिली थी.

सबसे ज्यादा शिकायतें विधायकों की तरफ से आई थीं. विधायकों की अनुशंसा के आधार पर तबादले नहीं किए गए थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों के तबादले में स्थानीय विधायकों की अनुशंसा पर तबादले की परंपरा रही है. शिकायत यह भी थी कि रसूख वाले कुछ अधिकारियों के तबादले दोपहर में हुए और शाम तक उस पर रोक भी लगा दी गई. सूत्रों की माने तो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में थोक तबादले को लेकर कई अधिकारी नाराज चल रहे थे.

Tags: Bihar News, Officer transfer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें