होम /न्यूज /बिहार /Patna Weather Updates: पटना समेत कई शहरों में शीतलहर जारी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Patna Weather Updates: पटना समेत कई शहरों में शीतलहर जारी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Patna Weather News: राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

Patna Weather News: राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

Patna Weather News: कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी है, तो व ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- उधव कृष्ण

पटना. बिहार के कई इलाकों में कोहरा साफ होने के बावजूद शनिवार को शहरवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली. कई दिनों बाद धूप के दर्शन तो हुए, पर इससे ठंड में कमी नहीं हुई. कुछ स्थानों पर भीषण ठंड की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को अभी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आने वाले अगले तीन दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. पटना मौसम विज्ञान विभाग ने सुपौल, भागलपुर के सबौर और मोतिहारी में ठंड की स्थिति गंभीर बताई है. वहीं, दूसरी ओर राजधानी पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी प्रचंड ठंड होने की बात कही है.

नहीं थम रही सर्दी का कहर
शनिवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से साढ़े सात डिग्री कम था. जबकि न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वी चंपारण का मोतिहारी शनिवार को राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कई स्थानों पर कोल्ड डे कीस्थितिबताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार को भी भीषण ठंड पड़ने की संभावना है. क्योंकि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दक्षिण बिहार में भी कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. उत्तर बिहार में कई स्थानों पर घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोगों को अगले दो दिनों तक खुद को इस ठंड से बचाना होगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक सौरव कुमार के मुताबिक रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान शनिवार की तरह ही 7 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.

जानिए मौसम का हाल
पटना में रविवार 8 जनवरी को मौसम दिन भर साफ रहने वाला है, दोपहर 2 बजे के आसपास दिन का अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह लगभग 6 बजे औसत आर्द्रता 81 प्रतिशत के साथ 53 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 94 प्रतिशत के बीच बहुत उच्च सापेक्षिक आर्द्रता होगी. हवा हल्की होगी और सुबह 7 बजे पश्चिम दिशा से 13 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. दिन में आसमान बादलों से साफ रहेगा, जबकि शाम 4 बजे के आसपास 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है.

ऐसा रहेगा अन्य शहरों का तापमान
प्रदेश के अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें, तो गया के तापमान में और राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बाकी शहरो में, गया का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 7.5, पूर्णिया में 8.9, पश्चिमी चंपारण में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मुजफ्फरपुर में 8.9, छपरा में 7.4 डिग्री सेल्सियस और सुपौल में 9.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. भागलपुर के सबौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. पूर्वी चंपारण में 6.6 डिग्री सेल्सियस और शेखपुरा में 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

ठंड ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, कई ट्रेनें लेट
Cold day के कारण घने कोहरे की चादर से चारों तरफ धुंध छाई है. जिससे आम लोगों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी है, तो वहीं ट्रेनों एवं उड़ानों पर भी कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. गाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजकर 10 मिनट की जगह 6 घंटे की देरी से 3 बजकर 10 मिनट पर पहुंची, इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Tags: Bihar weather, Cold wave, Foggy weather, PATNA NEWS, Weather department

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें