पटना. बड़ी खबर पटना एम्स (Patna AIIMS) से है, जहां अस्पताल के कोरोना वार्ड (Corona Ward) में भर्ती मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. मृतक की पहचान बेगूसराय के चितौरा गांव निवासी रामचंद्र शाह के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 12 मई को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने करोना जांच कराई थी. उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद 18 मई को उन्हें पटना एम्स के कोरोना वार्ड में एडमिट किया गया था.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से रामचंद्र शाह डिप्रेशन में चल रहे थे. इस बीच उन्होंने अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर शौचालय की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली. पटना एम्स में इस तरह का पहला मामला नहीं, बल्कि इससे पहले भी तीन घटनाएं हो चुकी हैं. इस घटना से पहले भी पटना एम्स में एक युवक ने छत से कूदकर जान दी थी, उसके बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक अन्य युवक ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
पहले भी हो चुकी है आत्महत्या की घटना
पटना एम्स में आत्महत्या की यह चौथी घटना है जिसमें रामचंद्र शाह ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी है. रामचंद्र के पुत्र गोपाल शाह ने बताया कि बुधवार की सुबह पिता से बातचीत हुई थी वह काफी घबराए हुए थे. उन्होंने कहा था कि वह अब जीवित नहीं रहेंगे और शाम में उन्होंने छलांग लगा दी. गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रामचंद्र बेंगलूर के एक राइस मिल में लेबर कांट्रेक्टर का काम करते थे और 2 मई को ही बेंगलुरु से अपने घर वापस लौटे थे. 12 मई को उनकी तबीयत खराब हुई और कोरोना जांच के दौरान वो पॉजिटिव पाए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Corona Patient Death, Corona patients, Patna AIIMS, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : May 27, 2021, 11:22 IST