होम /न्यूज /बिहार /Corona Virus: बिहार के DGP ने लगवाई वैक्सीन की बूस्टर डोज, प्रदेशवासियों से की यह अपील...

Corona Virus: बिहार के DGP ने लगवाई वैक्सीन की बूस्टर डोज, प्रदेशवासियों से की यह अपील...

बिहार के पुलिस महानिदेशक ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के बाद प्रदेशवासियों से कोविड गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने की अपील की

बिहार के पुलिस महानिदेशक ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के बाद प्रदेशवासियों से कोविड गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने की अपील की

Bihar News: मंगलवार को पटना के बेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन के पुलिस मुख्यालय में कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों को बूस्टर ड ...अधिक पढ़ें

पटना. बिहार समेत देश भर में कोरोना संक्रमितों (Corona Virus) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज (Booster Dose) की शुरुआत की गई है जिसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्यकर्मी और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों को टीका दी जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पटना (Patna) के बेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन के पुलिस मुख्यालय (PHQ) में कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत की गई. बूस्टर डोज को लगवाने की शुरुआत सबसे पहले बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजीव कुमार सिंघल ने की. इसके बाद एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बूस्टर डोज ली.

डीएसपी, पुलिस मुख्यालय अभय नारायण के बूस्टर डोज लेने के बाद वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी बारी बारी से बूस्टर डोज लगवाते नजर आए. पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित (तैनात) सौ से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देर शाम तक बूस्टर डोज लगवाया.

बूस्टर डोज लेने के बाद डीजीपी (DGP) संजीव कुमार सिंघल ने न्यूज़ 18 से बातचीत में बिहार पुलिस के सभी जवानों से बूस्टर डोज लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैंने सबसे पहले बूस्टर डोज लगवाया ताकि पुलिसकर्मी इसे लेने में किसी भी तरह की परहेज न करें. इसके अलावा उन्होंने प्रदेशवासियों से पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की. साथ ही पुलिसकर्मियों से भी गाइडलाइन का अनुपलान करते हुए अपनी ड्यूटी निभाने की अपील की.

हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सर्वप्रथम लगाई जा रही बूस्टर डोज 

बता दें कि सर्वप्रथम हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दिया जा रहा है. देश भर में हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या लगभग एक करोड़ है जिसमें डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स शामिल हैं. वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या दो करोड़ के लगभग है. इसमें पुलिसकर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान, सेना के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफेंस संगठन, डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलंटियर, नगर निकाय कर्मी शामिल हैं.

फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स के अलावा बुजुर्गों को भी यह बूस्टर डोज लगाई जाएगी. इसको लेकर कोविन एप पर बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुक्रवार आठ जनवरी से शुरू हुआ है जो लगातार जारी है.

Tags: Bihar corona infection, Bihar Corona Update, Bihar News in hindi, Bihar police, Booster Dose, Covid-19 Booster Shot

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें