पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Virus In Bihar) के लगातार बढ़ते केस के कारण बैंक कर्मी भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद भी बैंकों में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करते हुए सामान्य रूप से कामकाज चल रहा है. लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमण (Covid 19) का प्रसार बढ़ रहा है उसे देखते हुए बैंक प्रबंधन अब ग्राहकों को केवल जरूरी सुविधाएं देने पर विचार कर रहा है.
अगर केवल राजधानी पटना की बात करें तो यहां लगभग 100 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से अकेले देश से सबके बड़े भारतीय स्टेट बैंक के 50 कर्मचारी शामिल हैं. जबकि, पंजाब नेशनल बैंक के भी 20 कर्मचारियों के संक्रमित होने की बात सामने आई है. साथ ही अन्य दूसरे बैंकों के भी 30 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और पंजाब नेशनल बैंक पहले ही अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों के कार्यालय आने को लेकर प्रोटोकॉल जारी कर चुका है. हालांकि, राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की ओर से इस संबंध में अभी कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.
गृह विभाग के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के तहत जो एडवाइजरी जारी की थी उसी के तहत इन बैंकों में कर्मचारियों की संख्या घटाई गई है. कोरोना के पहले के दो संक्रमण काल में भी काफी संख्या मे बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, और इनमें से कई लोगों की मौत भी हो गई थी. लेकिन इसके बावजूद बैंककर्मी मुस्तैदी से अपने काम में लगे रहे थे. मौजूदा परिस्थितियों में बैंक कर्मियों को राजस्थानी या बैंकर्स समिति के फैसले और आदेश का इंतजार है जिससे कि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. इस संबंध में आदेश आते ही बैंकों में कामकाज करने के तरीके में और भी बदलाव देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar corona infection, Bihar Corona Update, Bihar News in hindi, Government bank