वायरल वीडियो केस में मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं (फाइल फोटो)
पटना. तमिलनाडु से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में गिरफ्तार यूट्यूब मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिख रही हैं. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा 24 घंटे की रिमांड पर मनीष कश्यप से कई सवाल पूछे गए लेकिन मनीष कश्यप सवालों को टालते रहा. गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई द्वारा विशेष अदालत में 24 घंटे के लिए रिमांड बढ़ाए जाने पर दी गई. अर्जी का विरोध मनीष कश्यप के वकील ने किया लेकिन आर्थिक अपराध इकाई के वकील ने भी अपनी बातें रखी.
दरअसल आर्थिक अपराध इकाई ने कोर्ट को बताया कि कई ऐसे पहलू है जिस पर जांच की जानी है और 24 घंटे के रिमांड में मनीष कश्यप ने माकूल जवाब नहीं दिया है. सभी पहलुओं पर छानबीन और जांच के साथ ही उससे पूछताछ किया जाना जरूरी है. आखिरकार विशेष न्यायालय द्वारा मनीष कश्यप का चार दिनों का रिमांड दे दिया गया. इस मामले में बिहार में कैंप कर रही तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को अपने साथ तमिलनाडु ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की का आवेदन न्यायालय में दे दिया है.
अगर न्यायालय ट्रांजिट रिमांड पर जाने की अनुमति दे देता है तब मनीष कश्यप की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी. उसे अब तमिलनाडु में अपने खिलाफ किए गए केस का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहले बिहार में मनीष के खिलाफ जो केस दर्ज किए गए हैं उसके बारे में उससे छानबीन और जानकारी लेने के बाद ही तमिलनाडु पुलिस उसे ले जा सकती है, ऐसे में देखना होगा कि इस बारे में न्यायालय का क्या फैसला आता है.
इधर मनीष कश्यप के समर्थकों द्वारा गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया था और कई जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया है. 4 दिनों की रिमांड पर आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी मनीष कश्यप से क्या कुछ जानकारी ले पाते हैं. उधर इस मामले में गिरफ्तार मनीष कश्यप के पुराने एसोसिएट नागेश कश्यप को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
.
Tags: Bihar News, Bihar police, PATNA NEWS
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक