होम /न्यूज /बिहार /पैसों के लिये अपने बने खून के प्यासे, पटना में युवक को किया गोलियों से छलनी, मौके पर हुई मौत

पैसों के लिये अपने बने खून के प्यासे, पटना में युवक को किया गोलियों से छलनी, मौके पर हुई मौत

पटना में हुई हत्या की घटना के बाद मामले की जांच के लिये पहुंची पुलिस

पटना में हुई हत्या की घटना के बाद मामले की जांच के लिये पहुंची पुलिस

Murder In Patna: पटना में हुई हत्या की इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़े ही आराम से फरार हो गए. घटना की वजह रूपये ...अधिक पढ़ें

पटना. राजधानी पटना में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इशोपुर गांव के पंचपुलवा का है जहां देर शाम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. हत्या की वजह पैसे का विवाद बताया जा रहा है जिसमें सगे ममेरे भाइयों ने मिलकर एक युवक को एक के बाद एक कर तीन गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना के बाद फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. मृतक की पहचान इशोपुर गांव निवासी प्रभु यादव के पुत्र नीतीश यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि नीतीश यादव अपने ममेरे भाई राजीव कुमार का ट्रक चलाता था. हाल के दिनों में पैसे के विवाद को लेकर उसने ट्रक चलाना छोड़ दिया था, जिससे गुस्साए उसके ममेरे भाई राजीव कुमार ने अपने सगे भाई शत्रुघ्न कुमार, रौशन कुमार और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

घटना को अंजाम देने के बाद सभी हत्यारे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फोरलेन के रास्ते मौके से फरार हो गए. घटना के संबंध में मृतक के भतीजे और घटना के प्रत्यक्षदर्शी गोलू कुमार और उसके चचेरे भाई सुजीत कुमार ने बताया कि पैसे के विवाद को लेकर नीतीश यादव ने एक सप्ताह पूर्व ट्रक चलाना छोड़ दिया था, जिससे गुस्साए उसके ममेरे भाइयों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मृतक के सगे ममेरे भाइयों ने उसे घर से बुलाकर पहले तो मारपीट की, और बाद में उसे एक के बाद एक कर तीन गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शी गोलू कुमार का यह भी कहना था कि जब उसने बीच-बचाव का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी. फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही सभी फरार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस फरार हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Murder, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें