पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों और बदमाशों के मन से कानून और पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. बाइक सवार बदमाशों ने यहां तांडव मचाते हुए एक आभूषण कारोबारी को दिनदहाड़े गोली (Jeweler Shot) मार दी. घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 16 की है. अपराधियों ने सुहागन ज्वेलर्स के मालिक को दुकान में घुसकर गोली मार दी. वारदात की सूचना मिलते ही आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक दुकानदार को दो गोलियां मारी गई हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला रंगदारी का लगता है. इसमें एक अपराधी का नाम सामने आ रहा है. एसएसपी की मानें तो घटना की मूल वजह परिजनों से पूछताछ के बाद ही सामने आ सकती है. इस बीच, घटना से नाराज कारोबारियों ने राजीव नगर इलाके में सड़क जाम कर आगजनी कर दी. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए कई थानों की टीम यहां कैंप कर रही है.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधी का पता लगा चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में दीघा और राजीव नगर इलाके में यह तीसरी बड़ी वारदात है. पहले अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के एक दुकानदार को गोल मार दी थी. इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के गोडाउन (वेयरहाउस) में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Jewelers looted, PATNA NEWS, Patna Police