घटनास्थल पर पटना पुलिस की टीम पहुंची और सीसीटीवी फुटेज निकाल मामले की जांच में जुट गई है.
पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां देर देर रात अपराधियों ने लूट की भीषण वारदात को अंजाम देकर पटना पुलिस (Patna Police) में खलबली मचा दी है. दरअसल अपराधियों ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके ऊर्जा स्टेडियम के पास चेन लूटने (Chain Snatching) के दौरान एक महिला समेत चार लोगों को गोली मारकर (4 People shot During Chain Snatching) हड़कंप मचा दिया है. देर रात के इस घटना के बाद पटना पुलिस महकमे में अफरातफरी का माहौल है.
दरअसल बाइक पर सवार तीन अपराधी ऊर्जा स्टेडियम (Urja Stadiu) के पास घात लगाए बैठे थे. इसी दौरान हॉस्टल संचालक महिला समेत चार लोग स्कूटी और बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहे थे. जब अपराधियों ने इनसे चेन मांगा तो पीड़ित चेन दे भी रहे थे. लेकिन, इसी दौरान सभी ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद अपराधियों ने उन लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को आनन-फानन में आईजीआईएमएस ले जाया गया, जहां देर रात सभी का ऑपरेशन किया गया.
CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस
बताया जाता है कि महिला हॉस्टल संचालिका है और बोरिंग रोड में उनका हॉस्टल चलता है. घटना के बाद पटना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना ने राजधानी की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. लगता है मानो अपराधी जब चाहे जहां चाहे बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं. वहीं इस वारदात के बाद देर रात घटनास्थल पर पटना पुलिस की टीम पहुंची और सीसीटीवी फुटेज निकाल मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के दावों पर उठने लगा सवाल
मिली जानकारी के अनुसार लुटेरों में एक स्थानीय अपराधी है जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है. लेकिन, अपराधियों ने जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है उससे बिहार पुलिस मुख्यालय के दावों और आदेशों की धज्जियां उड़ गई है. बिहार के डीजीपी राजधानी पटना को अपनी नाक बताते रहे हैं और कहा भी है कि पुलिस को अपराधियों को दौड़ाना चाहिए, लेकिन, तस्वीर उलट दिखती है. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े के अंदर दो बड़ी घटनाएं हो गई. एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि बीती रात 4 लोगों को लूट के क्रम में गोली मार दी गई.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Patna Police
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के