Gaya News: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी के आरोप में हिरासत में ली गई चीनी महिला को चीन डिपोर्ट किया जाएगा. (Photo-ANI)
पटना. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी के आरोप में हिरासत में ली गई चीनी महिला को चीन डिपोर्ट किया जाएगा. बौद्ध गया पुलिस फिलहाल उसे दिल्ली भेजने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने 29 दिसंबर को महिला को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान चीनी महिला ने कई अहम जानकारियां भी हैं. लेकिन, बिहार पुलिस इन्हें मीडिया से साझा नहीं कर रही है.
इधर, एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने News18 से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि विदेश क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (Foreign Regional Registration Offices-FRRO) ने महिला का वीजा रद्द कर दिया है. इसकी विस्तृत जानकारी बिहार पुलिस को दे दी है. एडीजी ने बताया कि पुलिस चीनी महिला को दिल्ली भेज रही है.
गौरतलब है कि 29 दिसंबर को चीनी महिला को गया पुलिस ने हिरासत में लिया था. उसे हिरासत में लेने के बाद गया जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने कहा था कि विदेशी नागरिक को बोधगया के महारानी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस से हिरासत में लिया गया. वह बौद्ध उपदेशक की कट्टर अनुयायी निकली. उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता के क्षेत्रीय विदेशी पंजीकरण कार्यालय से सूचना मिलने के बाद महिला की तलाश की जा रही थी. कहा जा रहा था कि उसने वीजा मानदंडों का उल्लंघन किया था.
वीजा नियमों के अनुसार उसे 90 दिनों से अधिक समय तक रहने की अनुमति नहीं थी.’’ एसएसपी ने कहा, ‘‘वह अक्टूबर, 2019 से भारत में है. वह जनवरी 2020 में चार दिनों के लिए नेपाल गई और भारत लौटने पर मैक्लोडगंज में रूक गई.’’ चीनी महिला 22 दिसंबर को बोधगया आई थी, संयोग से दलाई लामा उसी दिन इस अंतरराष्ट्रीय तीर्थस्थल पर पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Dalai Lama, PATNA NEWS