दरभंगा ब्लास्ट में एनआईए को अहम सबूत मिले हैं.
पटना. दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में तेलंगाना में मौजूद NIA की टीम ने फिर से हैदराबाद के अंदर छापेमार की है. ये छापेमारी बुधवार को गिरफ्तार किए गए मो. इमरान मलिक और उसके भाई नासिर मलिक के ठिकाने पर हुई. टीम ने इन दोनों के घर और उस जगह को खंगाला जहां पर ये दिखावे के लिए कपड़े का कारोबार कर रहे थे. सूत्रों की मानें तो दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के बाद हुई इस छापेमारी में एक बड़ा सबूत NIA टीम के हाथ लगी है. इनके एक ठिकाने से उस केमिकल का अंश मिला है जिसका इस्तेमाल दरभंगा पार्सल ब्लास्ट में हुआ था. इसे और पुख्ता करने के लिए बरामद केमिकल के अंश की FSL भेजा जाएगा. वहां उसकी जांच कराई जाएगी.
दरभंगा स्टेशन पर ब्लास्ट (Darbhanga Stationl Blast) के बाद FSL की तरफ से जुटाए गए सबूत और उस 100ml की शीशे की बोतल से मिलान किया जाएगा जिसमें केमिकल ब्लास्ट हुआ था. हैदराबाद में हुई छापेमारी के दौरान कुछ ऐसे भी संदिग्ध सामान मिले है जिसका कनेक्शन दरंभाग ब्लास्ट (Bihar Darbhanga Blast) से है. NIA की तरफ से इसके डिटेल्स शेयर नहीं किए गए है, लेकिन छापेमारी और उस दौरान मिले सबूत और दूसरे सामानों की वजह एक बार फिर से NIA के अधिकारी इमरान और नासिर से पूछताछ करने में जुट गए है. यही वजह है कि गुरुवार को इन दोनों भाइयों को पटना नहीं लाया गया.
इमरान और नासिर मलिक के कॉन्टैक्ट खंगाल रही एनआईए
पटना के NIA कोर्ट में दोनों भाइयों की पेश किए जाने की संभावना थी. मगर हैदराबाद में आज हुई कार्रवाई की वजह से वो टल गई. मगर कल यानि कि शुक्रवार को हैदाराबाद से दोनों भाइयों को लेकर NIA की टीम पटना पहुंचेगी और NIA कोर्ट में पेश करेगी. फिलहाल इनके कॉन्टैक्ट को खंगाला जा रहा है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा से जुड़े कितने लोग हैं जो देश के अंदर मौजूद हैं, इस बारे में पड़ताल की जा रही है. साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि 2012 में नासिर के साथ और कौन लोग भारत से पाकिस्तान गए थे . उसके साथ और किन-किन लोगों ने केमिकल से लिक्विड IED बनाने की ट्रेनिंग ली थी. इन सवालों का जवाब NIA के अधिकारी तलाश रहे हैं क्योंकि दोनों भाइयों के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हुआ कि इनके निशाने पर सिकंदराबाद दरभंगा स्पेशल ट्रेन थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bomb Blast, Darbhanga Blast, NIA
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!