सरस्वती पूजा को लेकर बैठक करते पटना के डीएम और एसपी
पटना. इस साल गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक ही दिन है. ऐसे में सरस्वती पूजा (वसंत पंचमी) 2023 के लिए जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है. पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों और पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने निर्देश दिया है कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाया जाएगा इसके साथ ही कृतिम तालाबों में मूर्तियों के विसर्जन का डीएम ने निर्देश दिया हैं. डीएम और एसएसपी ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 33 (तैतीस) स्थानों पर दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
इनके साथ सशस्त्र बल और लाठी बल को भी लगाया गया है. कृत्रिम तालाब घाटों पर 10 स्थानों पर 20 दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मूर्ति विसर्जन के अवसर पर जुलूस के साथ दो गश्ती दल का भी गठन किया गया है. डीएम ने संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च और होटल, लाॅज, हाॅस्टल की नियमित जांच करने का निर्देश दिया हैं. बिना अनुमति पंडाल और जुलूस पर कार्रवाई की जाएगी. सरस्वती पूजा/मूर्ति विसर्जन के अवसर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डीएम डॉ.सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612-2219234/2219810) एवं आपात नम्बर सेवा 112 पर तुरत दें. जिला स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी. आवश्यकतानुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी दूरभाष संख्या/ मोबाईल नम्बर 2200105/100/9470001389 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के हित में कृत्रिम तालाबों में ही मूर्मियों का विसर्जन सुनिश्चित किया जाएगा. सरस्वती सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर रोक रहेगा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, PATNA NEWS