बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
पटना. होली में गांव आए युवक को जब बिहार में पीने को शराब नहीं मिली तब उसने सीधे नीतीश कुमार के सरकारी बंगले यानी सीएम हाउस को ही उड़ाने की धमकी दे डाली. इस मामले में गिरफ्तार किए गए युवक अंकित कुमार को पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार को रिहा कर दिया. पूछताछ और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कोई ठोस अपराधिक साक्ष्य नहीं मिला, इस कारण पुलिस ने उसे छोड़ने का फैसला लिया है.
पटनां के सचिवालय थाना की पुलिस की मानें तो शराब के नशे में युवक ने ये धमकी दी थी. जांच में उसकी कोई गलत मंशा सामने नहीं आई थी. पुलिस की मानें तो वैशाली जिले के लालगंज का रहने वाला अंकित गुजरात के सूरत में काम करता है. वह प्रतिदिन शराब का सेवन करता है. होली में जब वह गुजरात से अपने गांव पहुंचा तो उसे पीने के लिए शराब नहीं मिली, इसके बाद शराबबंदी लागू किए जाने से वह मुख्यमंत्री से बेहद खफा था. युवक ने पुलिस को बताया कि गुजरात जाने के बाद उसने वहां जमकर शराब पी और गूगल से एक न्यूज चैनल का फोन नंबर निकाला.
वो उस पर बोलना कुछ और चाह रहा था लेकिन उसके मुंह से मुख्यमंत्री और उनके आवास को बम से उड़ाने की बात निकल गई. नशा में होने के कारण उसे पता नहीं था कि उसने क्या बोल दिया है. इस मामले में गुजरात पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तब अंकित को इस बात का पता नहीं चल पा रहा था कि उसने कितना बड़ा अपराध किया है. युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को खंगाला और साथ ही उसके पैतृक गांव में भी उसके अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जांच-पड़ताल की गई.
उसके परिजनों और साथियों से भी पूछताछ की गई लेकिन जांच में पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे और ना ही कोई अपराधिक रिकॉर्ड मिला. हम आपको बता दें कि आरोपी अंकित को गुजरात पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया था और पटना पुलिस की एक टीम भी छानबीन करने गुजरात पहुंची थी.
.
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, PATNA NEWS
अल्लू अर्जुन से यश तक, इन 8 एक्टर्स के लिए बजती हैं तालियां, साउथ सुपरस्टार्स की पहली मूवी जानते हैं आप?
जब कमल हासन ने आमिर खान पर साधा निशाना, सत्य मेव जयते को लेकर कद दी बड़ी बात, बोले- 'मैं शो करने से ज्यादा...'
IPL Final: स्टेट टीम में हुई बेइज्जती, फिर बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट छीना, अब दिया मुंहतोड़ जवाब