बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर से अपना पांव तेजी से पसारना शुरू कर दिया है. रविवार की सुबह बिहार के अलग-अलग जिलों से इस महामारी के 18 नए केस सामने आए. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 (Covid-19)के मरीजों की संख्या बढ़कर 629 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 7 मरीज सहरसा से हैं, जबकि 7 मरीज मधेपुरा से भी मिले हैं. इसके अलावा दरभंगा से दो और अररिया तथा बेगूसराय से कोरोना के एक-एक नए केस सामने आए हैं. खास बात यह है कि इन सभी 18 मामलों में बीमार होने वाले अधिकांश लोग 12 से 20 साल के बीच के हैं. सहरसा में इस बीमारी ने 14, 18 13 साल के लोगों को भी अपनी जद में लिया है.
राज्य में कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है. सूबे में प्रवासी बिहारियों के आने के साथ ही कोरोना के नए केस लगातार बढ़ने शुरू हो गए हैं. राज्य के 37 जिले अब कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं.
इससे पहले बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 611 हो गई थी. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के कुल 38 जिलों में से 37 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. अब कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में मुजफ्फरपुर का नाम भी शामिल हो गया है. राज्य के जमुई जिले में अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है.
बिहार के 38 में से 37 जिलों में कोरोना वायरस प्रवेश कर चुका है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को बेगूसराय में 12, रोहतास में 5,अरवल में 3, नवादा और मुंगेर 2-2 और शेखपुरा, वैशाली, भोजपुर, सीवान और खगड़िया में में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, शनिवार को कोरोना संक्रमित जिलों में शामिल हुए मुजफ्फरपुर में 3 केस सामने आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 10, 2020, 09:20 IST