पटना. बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) खत्म हो चुका है, ऐसे में अब उप मुखिया से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष (District Board Chairman) और उप सरपंच सहित दूसरे पदों के निर्वाचन की तारीख भी घोषित कर दी गई है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar Election Commission) द्वारा सभी पदों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. आयोग ने शपथ ग्रहण और आगे के निर्वाचन को लेकर कार्यक्रम जारी किया है.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शपथ ग्रहण और उप मुखिया, उपसरपंच ,प्रमुख ,उप प्रमुख के अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन का भी कार्यक्रम जारी किया गया है. उप मुखिया और उप सरपंच के लिए 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक निर्वाचन का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, दूसरी तरफ पंचायत समिति प्रमुख और उप प्रमुख 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक चुने जाएंगे. जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक चुनाव कराने का फैसला लिया गया है. उप मुखिया और उप सरपंच के निर्वाचन के लिए सदस्यों को 3 दिन पहले नोटिस दे दिया जाना है जिसके बाद निर्वाचन की तिथि तय होगी.
पंचायत समिति के सदस्यों को प्रमुख और उप प्रमुख के निर्वाचन और जिला पार्षद सदस्यों को जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 7 दिन पहले से नोटिस दिया जाएगा. बिहार में इस बार कुल मिलाकर 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराया गया है. गांवों में नई सरकार अब चुन ली गई है लेकिन अब नए चुने गए जन प्रतिनिधियों के बीच कई पदों पर चुनाव होने को लेकर रणनीति तेज हो गई है. उप मुखिया से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष के साथ ही प्रमुख और उप प्रमुख जैसे पदों पर अपने लोगों को बिठाने के लिए जीते हुए उम्मीदवार अपना-अपना गुट बनाते नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar Panchayat Chunaw