लोक गायिका मैथिली ठाकुर को चुनाव आयोग ने सौंपी नई जिम्मेवारी. (News18 Hindi)
अपनी गायिकी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को एक और बड़ी जिम्मेवारी मिली है. अब मैथिली बिहार के वोटर्स को जागरूक करेंगी. इलेक्शन कमिशन ने मैथिली ठाकुर को वर्ष 2024 चुनाव से पहले बिहार राज्य स्तरीय स्वीप आईकॉन बनाया है. इलेक्शन कमीशन ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. महज 25 वर्ष की उम्र में मैथिली ठाकुर को पिछले 3 महीने के अंदर बिहार के 3 संस्थानों ने आईकॉन बनाया है.
इससे पहले बिहार खादी ग्रामोद्योग ने जहां ब्रांड अंबेसडर बनाया वहीं उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान ने हैंडीक्राफ्ट के लिए मैथिली ठाकुर को आईकॉन बनाया था और अब इलेक्शन कमीशन ने भी बड़ी जवाबदेही दी है. हालांकि मैथिली ठाकुर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी मधुबनी जिले के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाई गई थी और उस दौरान उन्होंने जिले के वोटर्स को गीतों के जरिए जागरूक करने का भी काम किया था. लोक गायिका मैथिली ठाकुर का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह किसी पहचान की मोहताज नहीं है.
बिहारः भीषण ठंड के चलते पटना के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश
मधुबनी की रहने वाली मैथिली देश विदेश में अपनी मधुर आवाज के जरिए करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है और यही वजह है कि बड़े से बड़े मंच पर इन्हें परफॉर्म करने का मौका दिया जा रहा है. मैथिली भाषी मैथिली सिर्फ मैथिली में ही गीत नहीं गाती बल्कि भोजपुरी हिंदी, पंजाबी,सूफी, राजस्थानी समेत कई भाषाओं में गीत गा चुकी हैं.
इलेक्शन कमीशन के आइकॉन बनने के बाद मैथिली ने न्यूज 18 से भी बातचीत की और कहा कि मेरे लिए यह गर्व की बात है कि एक साथ मुझे सब कुछ मिला है. ऐसे में मैं पूरी कोशिश करूंगी कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेवारी निभाऊं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
महेंद्र सिंह धोनी रिटायरमेंट से पहले तोड़ना चाहेंगे 2 बड़े रिकॉर्ड, एक विराट से जुड़ा, दूसरा CSK के लिए बेहद खास
'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा
World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर