बाढ़ एनटीपीसी में इंजीनियर द्वारा खुदकुशी किये जाने के बाद पहुंचे परिजन
पटना. बिहार की राजधानी पटना से खुदकुशी का एक मामला सामने आया है. यहां एक इंजीनियर ने शादी से ठीक आठ दिन पहले अपनी जिंदगी समाप्त कर दी. मामला बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना के एनटीपीसी से जुड़ा है. मृतक की पहचान मनोज कुमार के तौर पर हुई है जो कि एनटीपीस में ही जूनियर इंजीनियर था.
उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मनोज औरंगाबाद के रहने वाले थे. जानकारों की मानें तो मनोज की शादी 9 फरवरी को होने वाली थी. इसको लेकर उसने अपनी शादी की कार्ड भी सभी लोगों को बांट दिया था. एनटीपीसी परिसर के ही क्वार्टर में रहने वाले मनोज शादी को लेकर बहुत खुश थे और प्रबंधन को शादी की बात बता कर रूम भी अलॉट करवा लिया था.
एएसपी ने दी जानकारी
जूनियर इंजीनियर मनोज की फांसी लगाकर मौत मामले में एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है. मृतक के पास से एक नोट मिला है जिसमें मौत की जिमेदारी मृतक ने खुद को बताया है. हैंडराइटिंग का मिलान भी मृतक के हैंड राइटिंग से मिलने की बात कही गई है. एएसपी ने बताया कि परिवार को सूचना दी गई है जिसके बाद परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. परिवार के लोगों ने इसे हत्या बताते हुए साजिश की बात कही है. मृतक के परिजनों ने बनाया कि मनोज आज यानी बुधवार को ही छुट्टी लेकर शादी में जाने वाले थ. पुलिस के मुताबिक परिवार जो लिखित बयान देगा उस आधार पर प्राथमिकी की जाएगी.
मौत से है सभी हैं चकित
मनोज कुमार काफी हंसमुख स्वभाव के इंसान बताए जा रहे हैं. कर्मियों के बीच हमेशा मिलनसार रहने वाले मनोज की मौत की खबर से पूरा एनटीपीसी सन्न रह गया. सब की जुबां पर एक ही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ और क्या वो कारण था जिससे मनोज ने ये कदम उठाया ? पूरा मामला अब जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: NTPC, PATNA NEWS, Suicide
39 साल में भी कंवारी है ये एक्ट्रेस, 'बाहुबली' स्टार से रहा अफेयर, नहीं करना चाहती शादी, क्योंकि..
Redmi Note 12 5G के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री, 6 अप्रैल से शुरू सेल, कंपनी ने दी कीमत की जानकारी
OTT पर मौजूद हैं बेस्ट 'फील गुड' मूवीज, शाहरुख की 'डियर जिंदगी' से आमिर की 'दिल चाहता है' तक, यहां सब मिलेगा