Exit Poll Results 2019: बिहार में गठबंधन को तगड़ा झटका, 40 में से 34-36 सीट एनडीए को

फोटो: भारत का नक्शा
लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे ने एक बार फिर से बिहार में गठबंधन को झटका दिया है. एग्जिट पोल ने राज्य की 40 सीटों में से एनडीए गठबंधन को 34 में से 36 सीट दिया है जबकि, महागठबंधन को एग्जिट पोल से निराशा हाथ लगी है. महागबंधन को 4 से 6 सीट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के नतीजे ने एक बार फिर से बिहार महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated: May 19, 2019, 8:11 PM IST
लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे ने एक बार फिर से बिहार में गठबंधन को झटका दिया है. एग्जिट पोल ने राज्य की 40 सीटों में से एनडीए गठबंधन को 34 में से 36 सीट दिया है जबकि, महागठबंधन को एग्जिट पोल से निराशा हाथ लगी है. महागबंधन को 4 से 6 सीट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के नतीजे ने एक बार फिर से बिहार महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया है.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार मीडिया की सुर्खियों में काफी छाया रहा. खासतौर तौर पर बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की लड़ाई को मीडिया में काफी चर्चा रही. बिहार में इस बार बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू बीजेपी के साथ नहीं थी.
ऐसा कहा जा रहा था कि 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बिहार में महागठबंधन ज्यादा मजबूत है, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे ने उसे तगड़ा झटका दिया है. इस बार बिहार में बीजेपी के साथ रालोसपा नहीं है, क्योंकि सीटों के बंटवारे को लेकर रालोसपा एनडीए से अलग हो गई थी.
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें हासिल हुई थी. वहीं राजद को महज 4 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था, जबिक नीतीश कुमार की पार्टी जदयू जो एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ी थी, वह 2 सीटें ही हासिल कर पाई थी. वहीं कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी की सहयोगी एलजेपी को 6 सीटों पर जीत हुई थी.ये भी पढ़ें:Exit Poll Results Live: Lok Sabha Elections 2019- 374 सीटों के एक्जिट पोल में NDA को बढ़त, UPA पर हावी अन्य की सीटें
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार मीडिया की सुर्खियों में काफी छाया रहा. खासतौर तौर पर बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की लड़ाई को मीडिया में काफी चर्चा रही. बिहार में इस बार बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जेडीयू बीजेपी के साथ नहीं थी.
ऐसा कहा जा रहा था कि 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बिहार में महागठबंधन ज्यादा मजबूत है, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे ने उसे तगड़ा झटका दिया है. इस बार बिहार में बीजेपी के साथ रालोसपा नहीं है, क्योंकि सीटों के बंटवारे को लेकर रालोसपा एनडीए से अलग हो गई थी.