सेना में भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाले गैंग का एक गुर्गा गिरफ्तार.
पटना. सेना का फर्जी कर्नल बनकर सेना में बहाली करने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को दानापुर से गिरफ्तार किया गया है. सेना में भर्ती की दलाली करनेवाले को आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट और दानापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दानापुर बस पड़ाव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक का नाम रवि कुमार उर्फ धर्मेंद्र है, जिसके पास से आधा दर्जन से अधिक युवकों के मैट्रिक, इंटर समेत अन्य का मूल प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं. मुख्य सरगना सोनू फरार है.
बता दें कि दानापुर पुलिस के एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि तीन दलाल- शमी राज, सतीश कुमार उर्फ सन्नी व रंजन कुमार को पुलिस पिछले 14 फरवरी को सैनिक अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार सेना दलालों का स्थानीय सेना दलालों के तार जोड़कर आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट और पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार, यह गैंग काफी दिनों से सक्रिय था और दानापुर में आर्मी की परीक्षा देने वाले युवकों को निशाना बनाया करता था. अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर गैंग के सदस्य छात्रों के सर्टिफिकेट और डाक्यूमेंट्स रख लिया करते और उसके एवज में पैसे की डिमांड की जाती थी. 14 फरवरी को जब यह बात सामने आई तो आर्मी इंटेलिजेंस ने इसको गंभीरता से लिया और उसके बाद फिर इस मामले में पुलिस के साथ मिलकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद उससे पूछताछ की गई और उसी के निशानदेही पर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस उसी समय से लगातार इस मामले में लगी हुई थी और मुख्य सरगना रवि और सोनू की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आखिरकार सरगना रवि को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सोनू की तलाश जारी है.
.
Tags: Army Recruitment Cheated, Bihar News, Crime In Bihar, Danapur news, Fraud case, Indian Army Recruitment
चोरी से हीरो को करती थीं फोन, मैनेजर से खानी पड़ती डांट, 1 दिन उस सुपरस्टार ने किया प्रपोज, 16 साल में की शादी
चौके से सेंचुरी... टीम इंडिया के खिलाफ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!