फर्जी वीडियो केस में यू-ट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं (फाइल फोटो)
पटना. तमिलनाडु फर्जी वीडियो मामले में सरेंडर किये जाने के बाद गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पहले से ही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के सवालों का सामना कर रहे हैं यूट्यूबर पर मनीष कश्यप को अब तमिलनाडु जाना पड़ेगा. तमिलनाडु पुलिस द्वारा बेउर जेल को दिए गए प्रोडक्शन वारंट के आधार पर पटना की विशेष अदालत ने मनीष कश्यप का प्रोडक्शन वारंट मंजूर कर लिया है. बेऊर जेल को प्रोडक्शन वारंट में तमिलनाडु के मदुरई कोर्ट में पेश करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना पुलिस की सुरक्षा में मनीष कश्यप को तमिलनाडु लेकर जाएगी तमिलनाडु के दो जिलों में मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए इन सभी केस का अनुसंधान तमिलनाडु पुलिस कर रही है. मनीष कश्यप को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया था और इस दौरान उससे कई सवालों का जवाब आर्थिक अपराध इकाई के टीम जानना चाह रही थी लेकिन मनीष कश्यप ने अपने मोबाइल और डिवाइस के बारे में आर्थिक अपराध इकाई को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी.
इस पूरे मामले में तमिलनाडु पुलिस की जांच कैसे और कहां तक पहुंचती है इस पर निगाहें टिकी हैं. तमिलनाडु फर्जी वीडियो मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ तीन केस दर्ज किया है और उसकी जांच बिहार में आर्थिक अपराध इकाई केस आईटी कर रही है, दूसरी तरफ तमिलनाडु पुलिस ने भी इस मामले में मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी जांच तमिलनाडु पुलिस अपने स्तर पर कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आर्थिक अपराध इकाई की टीम मनीष कश्यप को तमिलनाडु के लिए लेकर रवाना होगी जहां 31 मार्च को मदुरई कोर्ट में उसे पेश करना है.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा