पटना. बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बिहार के मशहूर होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ बी भट्टाचार्या का निधन हो गया है. रविवार को उन्होंने पटना में पटेल नगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. बी भट्टाचार्या का 97 साल की उम्र में निधन हुआ है. वो बिहार के मशहूर चिकित्सक थे और असाध्य सहित गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए विख्यात थे.
शारीरिक अस्वस्थता के कारण वो पिछले 2 साल से मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे. होमियोपैथी के विशेषज्ञ डॉक्टर बी भट्टाचार्य के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और इसे चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ बी भट्टाचार्य होम्योपैथी के प्रसिद्ध डॉक्टर थे. वो सरल स्वभाव के थे साथ ही मरीजों के साथ उनका आत्मीय संबंध रहता था. उन्हें होम्योपैथ चिकित्सा का चरक भी माना जाता था. उनके निधन से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख की इस घड़ी में डॉक्टर भट्टाचार्य के परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, PATNA NEWS