होम /न्यूज /बिहार /Lata Mangeshkar Death: बिहार में शोक की लहर, लालू-नीतीश ने बताया अपूरणीय क्षति

Lata Mangeshkar Death: बिहार में शोक की लहर, लालू-नीतीश ने बताया अपूरणीय क्षति

Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आई ...अधिक पढ़ें

पटना. भारत की स्वर कोकिला और सर स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) का रविवार को मुंबई में निधन हो गया. 92 वर्ष की उम्र में इस प्रख्यात गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांसे लीं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar News) के निधन की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर है. बिहार में भी लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनते ही लोग शोकाकुल हो गए. विभिन्न जगहों पर लोगों ने लता जी के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन शोक एवं पीड़ादायक है. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रख्यात पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को भारत रत्न, पदम विभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समेत कई अन्य खिताबों से सम्मानित किया गया था. वह भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य रह चुकी थीं. लता जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों में प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. लता मंगेशकर के निधन पर RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक
जताया है और कहा है कि लता मंगेशकर का जाना देश के लिए यह अपूरणीय क्षति है.

स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वो भारत की आवाज थीं. आज भारत की आवाज कहीं खो गयी. उप मुख्यमंत्री ने ईश्वर से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है. स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

Tags: Bihar News, Lata Mangeshkar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें