सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने भी पहली प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई (CBI) जांच का रास्ता साफ हो जाने के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने भी पहली प्रतिक्रिया दी है. सुशांत के परिवार ने एक प्रेस नोट जारी कर सभी लोगों खासकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को विशेषतौर पर धन्यवाद दिया है. प्रेस नोट में सुशांत के परिवार ने लिखा है, 'सुशांत के सभी मित्रों, शुभचिंतकों, मीडिया और दुनियाभर के करोड़ों फैंस का हृदय से आभार. सुशांत के प्रति आपके अथाह प्यार और हमारे साथ मजबूती से खड़े होने के लिए हम आपके कृतज्ञ हैं. खासकर हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार को विशेष तौर पर धन्यवाद करते हैं. उन्होंने बाधित न्याय प्रक्रिया को गति दी.'
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने सभी किया धन्यवाद
सुशांत का परिवार ने आगे लिखा है 'अब जबकि देश की सबसे विश्वसनीय इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने काम संभाल लिया है. हमें पूरा विश्वास है कि दोषियों को उनके अपराध की सजा मिलेगी. हमारा मानना है कि संस्थाओं में लोगों का विश्वास बना रहना चाहिए. आज के घटनाक्रम से प्रजातंत्र में हमारा विश्वास और भी मजबूत हुआ है. देश से हमारा प्रेम अटूट है आज और भी दृढ़ हुआ है.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI investigation, Mumbai police, Nitish kumar, Sushant singh Rajput, Sushant Singh reaction, Suspicious Death of Sushant Singh Rajput