फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर अब बिहार के लोक कलाकारों का भी गुस्सा फूट पड़ा है. बिहार की जानी-मानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद बड़ा बयान दिया है. मैथिली ठाकुर ने कहा है कि बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है! सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत मैथिली ठाकुर ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं, 'वह कॉम्प्रोमाइज करके कोई भी काम नहीं करेंगी, जो चीज उन्हें सही लगेगा वही करेंगी. अब वह बॉलीवुड फिल्मों के कवर सॉन्ग नहीं गाएंगी. अब हमारे यू-ट्यूब चैनल पर बॉलीवुड के कवर सॉन्ग नहीं डाले जाएंगे.'
मैथिली ठाकुर ने अपने भाई के यूट्यूब चैनल पर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर बात करते हुए कहती हैं, 'पहले मैं बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती थीं. पिछले तीन-चार दिनों से बहुत परेशान थीं. सुशांत सिंह हमारे पसंदीदा एक्टर थे. उनकी अचानक मौत का मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था. तीन-चार दिनों के बाद मैं यूट्यूब पर आई हूं. अब हमारे भाई का यूट्यूब चैनल पर काफी चेंज होने वाला है. हम समझौता कर कोई काम नहीं कर सकते.'
बता दें कि मैथिली ठाकुर ने अपने भाई ऋषभ ठाकुर के साथ एक यू ट्यूब चैनल पर भी परफॉरमेंस करती हैं. मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर ने न्यूज़ 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, 'ये बात सच है कि मेरा बेटी सुशांत सिंह की मौत के बाद काफी आहत है. हमलोगों को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमलोगों को उम्मीद थी कि बिहार के होने के कारण बिहार के लोक कलाकारों को काफी मदद मिलता, लेकिन जिस तरह से बॉलीवुड से उनको लेकर खबर आ रही है उससे हमलोग काफी परेशान हैं. इसीलिए मेरी बेटी ने फैसला किया है कि अब वह बॉलीवुड की कवर सॉन्ग अपने यूट्यूब चैनल पर नहीं गाएंगी.'
हाल के दिनों में मैथिली ठाकुर ने लोकगायिकी में बड़ा नाम किया है. वह 2017 से प्रसिद्धि के लिए बढ़ी जब उसने राइजिंग स्टार के सीजन-1 में भाग लिया. मैथिली शो की पहली फाइनलिस्ट थी, उन्होंने ओम नमः शिवाय गाना गाया, जिसने फाइनल में उनकी सीधे प्रवेश किया. वह दो वोटों से हारकर दूसरे स्थान पर रही. इस शो के खत्म होने के बाद उनकी इंटरनेट पर लोकप्रियता बढ़ गई. YouTube और Facebook पर उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं. मैथिली ठाकुर मैथिली और भोजपुरी गाने के साथ-साथ और कई भाषाओं में गाना गा रही हैं. छठ गीत और कजरी गीत में खासकर उनकी लोकप्रियता है. उनके भाई के यूट्यूब चैनल पर लगभग 15 लाख सब्सक्राइबर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 21, 2020, 20:40 IST