RJD विधायक सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था
पटना. अपने बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहने वाले राजद नेता और बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पार्टी की तरफ से मिले नोटिस का जवाब दे दिया है. सुधाकर सिंह ने पिछले दिनों ही नोटिस का जवाब पार्टी को भेज दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुधाकर सिंह ने अपने जवाब में बताया है कि हमने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे पार्टी को नुकसान हो या फिर पार्टी के लिए गलत हो. जानकारी के मुताबिक सुधाकर सिंह ने बताया है कि हमने पार्टी की नीतियों और अनुशासन के खिलाफ कोई काम नहीं किया है. हमने लगातार कृषि कानून और किसानों, पिछड़े गरीबों की बात कही है जो पार्टी का मुख्य एजेंडा भी है.
गरीबों और पिछड़ों के लिए पार्टी मजबूती से आवाज उठाती रही है हमने भी आवाज उठाई है. कृषि कानून और किसानों को लेकर राजद के मैनिफेस्टो में जो बात है उसे ही मैं उठाता रहा हूं. दरअसल बिहार की गठबंधन बनने के बाद सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया था. कृषि मंत्री बनने के बाद सुधाकर सिंह ने अपने विभाग पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. खुद को चोरों का सरदार बताकर अधिकारियों पर सवाल खड़े किए थे.
बाद के दिनो में सुधाकर सिंह ने मंडी कानून बनाने की मांग रखी. गठबंधन के भीतर उस समय स्थिति चिंताजनक बन गई जब सुधाकर सिंह ने लगातार सीएम नीतीश कुमार पर बयानबाजी शुरू कर दी. जदयू ने भी पलटकर जवाब देना शुरू किया जिसके बाद सुधाकर सिंह मंत्री पद से हटाए गए थे. नीतीश कुमार को लेकर जब बयानबाजी तेज हुई तो पार्टी को नोटिस देना पड़ा था और 14 दिन के भीतर जवाब देने को कहा. अब देखने वाली बात होगी की सुधाकर सिंह के जवाब के बाद पार्टी संतुष्ट होती है या फिर कोई कार्रवाई होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics, RJD news