राजद के पूर्व विधायक और कुढ़नी के विधायक रह चुके अनिल सहनी
कुढ़नी में हार के बाद महागठबंधन में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू,कांग्रेस ,हम के बाद राजद के पूर्व विधायक ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
पटना. बिहार के कुढ़नी में हुए उपचुनाव के दौरान एक रोमांचक मुकाबले में जदयू के उम्मीदवार को बीजेपी के उम्मीदवार ने हराया और उसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज हो गई. लगातार नीतिश कुमार पर विपक्ष हमला कर रहा है तो वहीं विपक्ष के साथ-साथ महागठबंधन के नेता भी कुढ़नी में हार के बाद नीतीश कुमार पर सवाल उठाने लगे हैं.
राजद के पूर्व विधायक और कुढ़नी के विधायक रह चुके अनिल सहनी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी में हार महागठबंधन की हार नहीं है कुढनी में सिर्फ नीतीश कुमार की हार है. जिस तरह से बिहार में अति पिछड़ों के साथ नीतीश कुमार ने अन्याय किया है उनके सम्मान को ठेस पहुंचाया है, उसको देखते हुए अति पिछड़ा समाज ने नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया और इसलिए कुढ़नी में जदयू के उम्मीदवार की हार हुई है.
राजद के पूर्व विधायक ने कहा कि कुढ़नी में हार के कारण जदयू और नीतीश कुमार हैं. उनसे ही चुक हुई है. पूर्व विधायक अनिल सहनी ने इस हार के बाद नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग लिया और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली. बताते चलें कि कुढ़नी की हार से महागठबंधन के और दलों के नेता भी नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. कांग्रेस के अजित शर्मा ने भी कुढ़नी की हार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबन्दी पर सवाल खड़े कर दिए हैं जबकि हम ने भी महागठबंधन में जल्द ही को आर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग करते हुए ताड़ी पर लगे प्रतिबंध को हार का कारण बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics
Kohli ने गेंदबाज के सामने मानी हार, कहा- मुझे बॉल पता ही नहीं चल रही, कोच के सामने गिड़गिड़ाए
शादीशुदा साउथ एक्ट्रेस से चल रहा आमिर खान के भांजे इमरान खान का अफेयर! इस अंदाज साथ दिखे दोनों, देखिए PICS
कियारा से पहले पवन सिंह की Ex बनी दुल्हन! मिल रही पावरस्टार से शादी की सलाह, बॉयफ्रेंड पर लगा चुकी गंभीर आरोप