रघुवंश सिंह के निधन ने आसान कर दी RJD में रामा सिंह की इंट्री, तेजस्वी से मुलाकात कर इस सीट से ठोंका दावा

Bihar Assembly Election: रामा सिंह (Rama Singh) की पहचान बिहार के बाहुबली और दबंग राजनेता के तौर पर होती है. वो लोजपा के टिकट पर सांसद भी रह चुके हैं. राजद (RJD) में उनकी इंट्री का रघुवंश सिंह और समर्थक लगातार विरोध कर रहे थे.
Bihar Assembly Election: रामा सिंह (Rama Singh) की पहचान बिहार के बाहुबली और दबंग राजनेता के तौर पर होती है. वो लोजपा के टिकट पर सांसद भी रह चुके हैं. राजद (RJD) में उनकी इंट्री का रघुवंश सिंह और समर्थक लगातार विरोध कर रहे थे.
- News18Hindi
- Last Updated: October 5, 2020, 9:12 AM IST
पटना. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर टिकट बंटवारे के साथ ही नेताओं की आवाजाही का भी दौर लगातार जारी है. बिहार के हाजीपुर और वैशाली इलाके के कद्दावर तथा दबंग नेता और लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह (Rama Singh) की भी इंट्री राजद में लगभग तय हो गई है. दरअसल पार्टी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के विरोध के कारण रामा सिंह की इंट्री राजद में टल गई थी लेकिन उनकी मौत ने रामा सिंह के सिर से राजद में आने के रास्ते खोल दिए हैं, यही कारण है कि रविवार की शाम बाहुबली नेता रामा सिंह पटना स्थित राबड़ी आवास में पहुंचे.
पटना में राबड़ी आवास में रामा सिंह और तेजस्वी यादव के बीच लंबी मुलाकात हुई. दरअसल पार्टी में इंट्री से पहले रामा सिंह महनार सीट पर अपना कब्जा चाहते हैं. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक महनार के साथ-साथ लालगंज सीट की भी रामा सिंह ने तेजस्वी यादव से मांग की है लेकिन महनार सीट पर रामा सिंह का पेंच डॉ मुकेश रंजन ने फंसा दिया है और वो भी महनार से ताल ठोंक रहे हैं.
मुकेश राय आरजेडी के कद्दावर नेता विशुनदेव राय के भतीजे हैं. डॉ मुकेश रंजन का है दावा है कि महनार में 58 हजार यादवों के साथ ही रघुवंश बाबू के परिवारवालों का भी उनको साथ मिलेगा. पटना में तेजस्वी यादव ने बंद कमरे में दोनों दावेदारों को आमने-सामने बिठाकर बात की लेकिन 6 घंटे की बातचीत के बाद भी महनार सीट का हल नहीं निकल सका. पार्टी से जुड़े सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आज फिर से दोनों दावेदारों को राबड़ी आवास बुलाया गया है जहां सीट पर दावेदारी के साथ ही रामा की राजद में इंट्री का भी रास्ता साफ होगा.
पटना में राबड़ी आवास में रामा सिंह और तेजस्वी यादव के बीच लंबी मुलाकात हुई. दरअसल पार्टी में इंट्री से पहले रामा सिंह महनार सीट पर अपना कब्जा चाहते हैं. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक महनार के साथ-साथ लालगंज सीट की भी रामा सिंह ने तेजस्वी यादव से मांग की है लेकिन महनार सीट पर रामा सिंह का पेंच डॉ मुकेश रंजन ने फंसा दिया है और वो भी महनार से ताल ठोंक रहे हैं.
मुकेश राय आरजेडी के कद्दावर नेता विशुनदेव राय के भतीजे हैं. डॉ मुकेश रंजन का है दावा है कि महनार में 58 हजार यादवों के साथ ही रघुवंश बाबू के परिवारवालों का भी उनको साथ मिलेगा. पटना में तेजस्वी यादव ने बंद कमरे में दोनों दावेदारों को आमने-सामने बिठाकर बात की लेकिन 6 घंटे की बातचीत के बाद भी महनार सीट का हल नहीं निकल सका. पार्टी से जुड़े सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आज फिर से दोनों दावेदारों को राबड़ी आवास बुलाया गया है जहां सीट पर दावेदारी के साथ ही रामा की राजद में इंट्री का भी रास्ता साफ होगा.