होम /न्यूज /बिहार /लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 4 बजे तक 48.5 प्रतिशत वोटिंग, हाजीपुर टॉप पर

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 4 बजे तक 48.5 प्रतिशत वोटिंग, हाजीपुर टॉप पर

वोटिंग बूथ पर लगी लोगों की भीड़

वोटिंग बूथ पर लगी लोगों की भीड़

सोमवार को हो रही वोटिंग में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु) में 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होग ...अधिक पढ़ें

    बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में वोटिंग अंतिम दौर की तरफ है. शाम के चार बजे तक बिहार में 48 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने मतदान किया है. मतदान के प्रतिशत की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट हाजीपुर में पड़े हैं. वहां 51 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सीतामढ़ी में 47 प्रतिशत, मधुबनी में 48.75 प्रतिशत, सारण में 47 प्रतिशत, हाजीपुर में 51 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 48.65 वोटिंग हो सकी है. लखीसराय में पुनर्मतदान का प्रतिशत 47.20 रहा है.

    शाम तीन बजे तक बिहार में 44 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. सीतामढ़ी में 44.60 प्रतिशत, मधुबनी में 42.65 प्रतिशत, सारण में 46 प्रतिशत, हाजीपुर में 43.60 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 44.71 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. बिहार में मतदान काऔसत 44.28 प्रतिशत रहा है. वहीं लखीसराय में जारी पुनर्मतदान में अभी तक 43 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

    इससे पहले दोपहर दो बजे तक बिहार में लगभग 40 फीसदी वोटिंग हुई थी. सीतामढ़ी में 2 बजे तक 42.50 प्रतिशत, मधुबनी में 36.25 प्रतिशत, सारण में 44 प्रतिशत, हाजीपुर में 39 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 38.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. एक घंटे में वोटिंग का प्रतिशत 7 बढ़ा है.

    इससे पहले एक बजे तक 33 प्रतिशत लोगों ने अपना वोट डाला था. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की वोटिंग का दर लगातार बढ़ रहा है. दोपहर बारह बजे तक ये आंकड़ा 26 फीसदी से ज्यादा था जो बढ़कर अब 32 हो गया है.

    निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक एक बजे तक सीतामढ़ी में 32 प्रतिशत, मधुबनी में 29.50 प्रतिशत, सारण में 36 प्रतिशत, हाजीपुर में 30 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 34.04 प्रतिशत वोट डाले गए हैं जबकि बिहार में वोटिंग का औसत 32.24 प्रतिशत रहा है.

    इससे पहले सीतामढ़ी में 12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हुआ था, मधुबनी में मतदान का प्रतिशत 25.85 रहा था जबकि सारण में 12 बजे तक 29 प्रतिशत, हाजीपुर में 25 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 26.28 प्रतिशत मतदान हो सका था. 12 बजे तक बिहार में मतदान का औसत 26.19 प्रतिशत था.

    सुबह 9 बजे तक बात करें तो 8.95 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया था जबकि आठ बजे तक बिहार में लगभग 4 फीसदी वोटिंग हुई थी. बिहार में इस चरण में पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सारण में मतदान के दौरान उपद्रवियों ने ईवीएम तोड़ा, वोटिंग बाधित

    जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर दिग्गजों की बात करें तो लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, अजय निषाद, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस जैसे चेहरे शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें- अस्पताल से व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंचे 75 साल के बुजुर्ग

    सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु) में 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी के चंद्रिका राय, हाजीपुर से आरजेडी के शिवचंद्र राम, एलजेपी के पशुपति कुमार पारस, मधुबनी में वीआईपी के बद्री पूर्वे, निर्दलीय शकील अहमद, मुजफ्फरपुर में बीएसपी की स्वर्णलता देवी और बीजेपी के अजय निषाद, सीतामढ़ी में जेडीयू के सुनील कुमार पिन्टू, आरजेडी के अर्जुन राय सहित कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं.

    Tags: Bihar Lok Sabha Elections 2019, Bihar News, Lok Sabha 2019 Election, Lok sabha elections 2019, PATNA NEWS

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें