पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से अब 25 रुपये में एयरपोर्ट और एम्स पहुंचा जा सकता हैं.
पटना. बिहार के पटना के लोगो के लिये खुशखबरी है. अब पटनावासी पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से केवल 25 रुपये में एयरपोर्ट और एम्स जा सकते हैं. गांधी मैदान और दानापुर स्टेशन के लिए लिए भी सीधे नगर बस सेवा की सुविधा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से अब मिल सकेगी. शनिवार को चारों जगह से बसों का ट्रायल भी पूरा किया गया. पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से अब 25 रुपये में एयरपोर्ट और एम्स पहुंचा जा सकता हैं. गांधी मैदान और दानापुर स्टेशन के लिए लिए भी सीधे नगर बस सेवा की सुविधा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से अब मिल सकेगी. पहले चरण में 15 नगर सेवा की बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से चलेगी. पथ परिवहन निगम ने ट्रायल की सफलता का दावा किया है. नगर बस की वन स्टाप तक न्यूनतम छह रुपये किराया निर्धारित कर दिया गया है.
नगर बस सेवा में बसों की संख्या बढ़कर अब 145 हो गई है. इसमें 35 एसी बसें और 105 नान एसी बसें फिलहाल चल रही हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बसों की संख्या बढ़ाकर सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सेवा की तरफ शहरवासियों को अपनी तरफ खीचने का प्रयास किया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सभी नयी बसों को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और बिहटा रूट पर भी चलाने को योजना है. नगर बस सेवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अब एक भी डीजल बस नही रह गई हैं.
महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान
बांकीपुर बस पड़ाव से खुलती है बसें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम नगर बस सेवा का परिचालन गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस पड़ाव से करता है. बांकीपुर बस पड़ाव से बसें कारगिल चौक पहुंचती है. वहां से विभिन्न रूटों पर निकलती है. जीपीएस और पैनिक बटन से सुसज्जित नगर सेवा की सभी बसों में जीपीएस के साथ-साथ पैनिक बटन लगाया गया है. महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है. बेलीरोड पर 69 बसें चल रही हैं. पांच मिनट के अंदर एक बस आ जाती है. दानापुर बस स्टैंड, दानापुर रेलवे स्टेशन और बिहटा जाने वाली बसें बेलीरोड होते हुए चलती हैं.
पटना एम्स रूट और बिहटा रूट पर 24-24 बसें चल रही है. एम्स जाने के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ते जा रही है. नान एसी का न्यूनतम किराया 6 रुपए निर्धारित किया गया है तो एसी बस का किराया 11 रुपये है. नान एसी बसों में न्यूनतम किराया छह रुपये है. जबकि इलेक्ट्रिक बस सहित सभी तरह की एसी बसों में न्यूनतम किराया 11 रुपये तय किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Patna AIIMS, Patna airport