होम /न्यूज /बिहार /विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 300 लोगों को बनाया शिकार, बंगाल, झारखंड और यूपी में भी नेटवर्क

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 300 लोगों को बनाया शिकार, बंगाल, झारखंड और यूपी में भी नेटवर्क

बिहार की राजधानी पटना में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन सौ युवकों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला देखने को मिला है.

बिहार की राजधानी पटना में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन सौ युवकों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला देखने को मिला है.

Bihar News: बिहार समेत कई राज्यों के ठगी के शिकार युवकों ने सामूहिक रूप से कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुल ...अधिक पढ़ें

पटना. पटना में नौकरी (Jobs) देने के नाम पर 300 से अधिक युवकों से करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित युवकों ने सामूहिक रूप से पटना के कोतवाली थाना (Kotwali) में प्राथमिकी कराई है. दरअसल बिहार की राजधानी पटना में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन सौ युवकों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला देखने को मिला है. बिहार समेत कई राज्यों के ठगी के शिकार युवकों ने सामूहिक रूप से कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस की माने तो पासपोर्ट पर वीजा लगाने समेत अन्य मद में खर्च का हवाला देकर प्रति युवक 20 से 50 हजार रुपये तक रकम वसूलने की बात कही गई है.

ठगी के शिकार युवक बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के भी हैं. छपरा निवासी मो. सलीम खान की माने तो कंपनी का कार्यालय फ्रेजर रोड में है. वह इराक में नौकरी पाने की इच्छा से यहां आया था. छपरा निवासी मो. वासिम अहमद ने बताया कि कंपनी का कार्यालय फ्रेजर रोड में है. वह इराक में ड्राइवर की नौकरी पाने की मंशा से यहां आया था. वैसे, कंपनी के अधिकारी कई देशों की निर्माण कंपनी में ड्राइवर के अलावा, प्लंबर, बढ़ई मिस्त्री आदि पदों पर नौकरी दिलाने का दावा करते थे. उसने पंफलेट में विज्ञापन देकर कंपनी के अधिकारी से संपर्क किया था.

80 हजार सैलरी दिलाने की कही थी बात 

ठगी के शिकार लोगो ने बताया कि राकेश चौहान नामक एक शख्स ने उससे अमेरिकन डालर में 80 हजार रुपये से ज्यादा तनख्वाह दिलाने की बात कही थी. इसके कारण वह झांसे में आ गया.  वीजा दिलाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये ऐंठ लिये गए थे. शातिरों ने उसका पासपोर्ट भी रख लिया. जब वह शुक्रवार को यहां आया तो मालूम हुआ कि कंपनी के कार्यालय में ताला लग गया.

फर्जी कर्नल बनकर सेना में बहाली के नाम पर धोखाधड़ी, गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, सरगना की तलाश

फर्जी इंटरव्यू भी कराया था 
वहीं, सीवान के मकसूद अली ने  कहा कि रकम वसूलने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने उसका फर्जी साक्षात्कार भी कराया था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एसके पुरी थाने में सैकड़ों युवकों ने सामूहिक आवेदन देकर विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की प्राथमिकी कराई थी. वैसे इस मामले में पुलिस अब तक किसी आरोपियो को अब तक पकड़ पाने में सफलता नहीं हासिल कर सकी है।

Tags: Bihar News, Jobs news, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें