देश में टीकाकरण के अब तक कुल 1,06,303 सत्र आयोजित हो चुके हैं.
पटना. बिहार में तीसरे फेज के कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत आज यानी 1 मार्च से हो रही है. बिहार में खुद सीएम नीतीश कुमार भी आज ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज अपने जन्मदिन के मौके पर लेंगे. टीकाकरण को लेकर पटना के आईजीआईएमएस को चिन्हित किया गया है जहां दोपहर 1 बजे सीएम आएंगे और टीका लेंगे. टीकाकरण को लेकर आईजीआईएमएस में तैयारियां चल रही हैं. अधीक्षक की मानें तो टीका लेने के बाद सीएम आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रहेंगे.
बिहार के आम लोगों को भी एक मार्च से कोरोना के टीके लगेंगे. इसको लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी करानी होगी. तीसरे फेज के वैक्सीनेशन में सरकार ने सीनियर सिटीजन यानी 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों तथा 45 से 59 साल के वैसे लोगों को टीका देने का निर्णय लिया है जो किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं.
बिहार में तीसरे फेज के वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है और दो दिन का ड्राई रन भी कराया गया है. कोविड-19 का टीकाकरण सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों में भी होगा. सरकारी अस्पतालों में जहां कोरोना के टीके मुफ्त में लगेंगे वहीं निजी अस्पतालों में भी लोगों को अब शुल्क नहीं देना होगा.
बिहार में तीसरे फेज के वैक्सीनेशन के लिए 1600 सेंटर्स बनाए गए हैं जहां कोरोना के टीके दिए जाएंगे. 1 मार्च से बिहार के 700 केंद्रों को पर कोरोना का टीकाकरण होगा जबकि 15 मार्च को इसकी संख्या बढ़ाकर 1000 कर दी जाएगी वही 16 से 31 मार्च के बीच 1200 जबकि 1 से 5 अप्रैल के बीच 1500 केंद्रों पर टीकाकरण होगा. 16 से 30 अप्रैल के बीच बिहार में 1600 केंद्रों पर कोरोनावायरस के टीके पड़ेंगे.
कोरोना वैक्सीन लगवाने के इक्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑनसाइट भी करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार द्वारा निर्गत पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड होने चाहिए साथ ही मोबाइल फोन होना चाहिए. मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को कोविड पोर्टल 2.0 पर फ़ीड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय किस तारीख को और कहां वैक्सीन लेना है यह खुद तय कर सकते हैं.
इन सेंटर्स पर लगेंगे कोरोना के टीके
Pm Jay Private Hospitals Consolidated by Saad Bin Omer on Scribd
1 मार्च से आम लोगो को शुरू होने वाले टीकाकरण का ड्राई रन 27 फरवरी से शुरू हो चुका है. 27 और 28 फरवरी को बिहार भर में ड्राई रन किया जाएगा जिसमें टीकाकरण में होने वाली समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा. ड्राई रन के दौरान रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन लगाने के समय के दौरान हालात पर ध्यान दिया जाएगा ताकि 1 मार्च से शुरू हो रहे टीकाकरण में किसी भी तरह की समस्या ना हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona vaccination, Corona vaccine date, Corona Vaccine updates